'बॉयकॉट' की आंधी में फंसे सलमान खान, ट्रोलर्स ने 'टाइगर 3' पर भी साधा निशाना

सोशल मीडिया यूजर्स अब Salman Khan की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को भी बॉयकॉट कर रहे हैं. उनके खिलाफ जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं. उनके पुराने वीडियोज भी सोशल मीडिया में सर्कुलेट किए जा रहे हैं

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2022, 01:01 PM IST
  • बादशाह, मिस्टर परफेक्शनिस्ट और भाईजान सबका गेम खत्म
  • सलमान खान के पुराने गुनाहों की लिस्ट साझा की गई है
'बॉयकॉट' की आंधी में फंसे सलमान खान, ट्रोलर्स ने 'टाइगर 3' पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों (Boycott Bollywood) को बॉयकॉट करने का ये सिलसिला इतना आगे बढ़ेगा किसी ने भी सोचा नहीं था. यूजर्स ने पहले 'लाल सिंह चड्ढा', 'रक्षा बंधन' फिर 'पठान' को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ दी. अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म को भी इसी कैटेगरी में शामिल कर लिया गया है. इस ट्रेंड को देख लग रहा है कि बॉलीवुड के लेकर लोग काफी गुस्से में है.

'टाइगर 3' का विरोध

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को भी लोग बॉयकॉट कर रहे हैं. उनके खिलाफ जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं. उनके पुराने वीडियोज भी सोशल मीडिया में सर्कुलेट किए जा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि बादशाह, मिस्टर परफेक्शनिस्ट और भाईजान सबका गेम खत्म.

सलमान खान के गुनाहों की लिस्ट

सोशल मीडिया पर किए जा रहे तरह-तरह के ट्विट्स में सलमान खान के पुराने गुनाहों की लिस्ट साझा की गई है. आर्म्स एक्ट से लेकर, काले हिरण का शिकार, फुटपाथ पर एक्सीडेंट जैसे मामलों को बॉयकॉट 'टाइगर 3' में उठाया गया है. साथ ही उनके उस वीडियो को भी यूज किया जा रहा है जिसमें वो मुंबई हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार कर रहे हैं.

सभी सितारे निशाने पर

सिर्फ भाईजान ही नहीं बल्कि बॉयकॉट के निशाने पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' भी है. हाल ही में अर्जुन कपूर का बयान जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को एक्शन लेने और इस तरह की हरकतों को बरदाश्त न करने का बयान दिया था काफी वायरल हो रहा है. इससे यूजर्स काफी भड़क उठे हैं. देखना ये है कि इस आंधी में और कितने घर जद में आते हैं.

ये भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' के गाने पर मोनालिसा ने ये क्या कर दिया! पोस्ट देख फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़