सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में तरसते थे दोस्तों के लिए, छलका था दर्द - 'फोन उठाना कर देते हैं बंद'

Happy Birthday Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है. अपनी कमाल की फिल्मों से दिल में जगह बनाने वाले सुशांत कब हमारे बीच से चले गए पता ही नहीं चला. शायद उनकी जिंदगी में दोस्तों की कमी थी.

Written by - Kamna Lakaria | Last Updated : Jan 21, 2023, 06:58 AM IST
  • सुशांत सिंह राजपूत ने बताया था दर्द
  • क्यों नहीं बन पाते हैं इंडस्ट्री में दोस्त
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में तरसते थे दोस्तों के लिए, छलका था दर्द - 'फोन उठाना कर देते हैं बंद'

नई दिल्ली: कहते हैं ना कि बॉलीवुड वो दलदल है कि एक बार जो उसमें घुसा वो धंसता ही रह गया. अंदर जाने के तो कई रास्ते हैं लेकिन बाहर आने में कई सदियां बीत जाती हैं. बॉलीवुड में काफी मेहनत से कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत को भी इस दलदल ने निगल लिया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सवाल ये उठने लगे कि क्या उनके दोस्त नहीं थे, कोई साथी, फैमिली जिसके साथ वो सब शेयर कर पाते. कुल मिलाकर हकीकत ये थी कि इंडस्ट्री ने कभी उन्हें अपनाया ही नहीं. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था.

अकेले थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत के हंसते-खिलखिलाते कामयाब चेहरे के पीछे एक अकेला पड़ गया सुशांत भी था. एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि मैं दोस्त नहीं बना सकता, इसकी वजह ये नहीं है कि मुझे लोग पसंद नहीं है. हकीकत कहूं तो मुझे लोग बेहद पसंद है पर पता नहीं क्या होता है कि उन्हें मेरी बातें इंटरेस्टिंग नहीं लगती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

फोन उठाना कर देते हैं बंद

सुशांत सिंह राजपूत ने आगे बड़ी ही सहजता के साथ कहा कि पहले तो वो ये दिखावा करेंगे कि वो मुझे पसंद करते हैं फिर अचानक से वो मेरा फोन उठाना बंद कर देते हैं. इसके बाद कहते हैं कि यही वजह है कि मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है. बाद में मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मैं जानता हूं कि ये बहुत मुश्किल है कि आप हर वक्त एक्साइटेड दिखो और आपकी बातों में भी सेंस हो. साथ ही सेंसिबल बातें करने में भी बहुत मेहनत लगती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

एक्टिंग लाती है करीब

फिर सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि वो इसलिए ही एक्टिंग करते हैं ताकि अपनी सारी भड़ास कैमरे के सामने निकाल सकें. फिर मैं सबको कहता हूं कि मैं नहीं हूं ये तो मेरा कैरेक्टर है. भले ही इस इंटरव्यू में सुशांत सिंह काफी मुस्कुरा रहे थे लेकिन इस चेहरे के पीछे के दर्द को ना तब कोई समझ पाया ना आज तक कोई मौत की गुत्थी सुलझा पाया. हमेशा तारों में खोया रहने वाला ये सितारा कब सितारों के पास चला गया ये सोच कर आज भी मलाल होता है. काश सुशांत सिंह राजपूत को सही वक्त पर सही दोस्तों का साथ मिल पाता.

ये भी पढ़ें- व्हाइट लहंगे में जाह्नवी कपूर को भी टक्कर दे रही हैं छोटी बहन खुशी कपूर, मिरर सेल्फी में दिखाईं कातिलाना अदाएं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़