नई दिल्ली: बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के कर्मचारियों ने एक किसान को उसके कपड़ों के कारण ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया. कर्मचारियों की यह हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया है.
कपड़ों के चलते नहीं दी किसान को एंट्री
दरअसल मेट्रो रेल में चढ़ने की कोशिश कर रहे किसान नेफटे-पुराने कपड़े पहने हुए था और उसके सर पर एक थैला रखा हुआ था. मेट्रो का टिकट खरीदने के बाद भी किसान को ट्रेन में चढ़ने की परमिशन न दिए जाने पर कार्तिक सी. ऐरानी नाम के एक यात्री ने अधिकारियों से सवाल किया. इसको लेकर उन्होंने मेट्रो के सिक्योरिटी सुपरवाइजर से जमकर बहस भी की, लेकिन सिक्योरिटी का कहना था कि अगर किसान को अंदर जाने दिया गया तो बाकी यात्रियों को परेशानी होगी.
कर्मचारियों पर लिया गया एक्शन
BMRCL के मैनेजिंग डायरेक्टर M महेश्वर राव ने मामले को लेकर बर्खास्तगी का आदेश जारी करते हुए जांच का आश्वासन दिया है.
Namma Metro is an inclusive public transport. The Rajajinagar incident is probed & the services of the security supervisor is terminated. BMRCL regrets the inconvenience caused to the Passenger.@srivasrbmrccoi1
— ನಮ್ಮ ಮೆಟ್ರೋ (@OfficialBMRCL) February 26, 2024
इसको लेकर BMRCLने 'X' पर एक पोस्ट के जरिए लिखा,' नम्मा मेट्रो एक सार्वजनिक परिवहन है. राजाजीनगर में हुई घटना की जांच की जा रही है. सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया है. BMRCLको यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है.'
इंटरनेट यूजर्स का फूटा गुस्सा
मेट्रो में किसान के साथ हुई इस हरकत को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. दीपक N नाम के एक यूजर ने लिखा,' अविश्वसनीय.. क्या मेट्रो सिर्फ VIP लोगों के लिए है? क्या मेट्रो का इस्तेमाल करने के लिए कोई ड्रेस कोड है? मैं कार्तिक C ऐरानी के कामों की सराहना करता हूं, जिन्होंने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर एक किसान के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. हमें हर जगह ऐसे हीरो की जरूरत है. BMRCL अपने अधिकारियों को ठीक से ट्रेनिंग दें.' कई यूजर्स ने किसान का अपमान करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उठाई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.