'असम में हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार', राहुल गांधी ने हिमंता सरकार पर साधा निशाना

रविवार 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज (18 जनवरी) 5वां दिन है. अब यह यात्रा मणिपुर से नगालैंड होते हुए असम में पहुंच चुकी है.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jan 18, 2024, 03:43 PM IST
  • 'यात्रा का लक्ष्य लोगों को साथ लाने के साथ न्याय दिलाना'
  • 'असम में हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार'
'असम में हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार', राहुल गांधी ने हिमंता सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्लीः Bharat Jodo Nyay Yatra: रविवार 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज (18 जनवरी) 5वां दिन है. अब यह यात्रा मणिपुर से नगालैंड होते हुए असम में पहुंच चुकी है. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने असम की हिमंता बिस्व सरमा सरकार पर निशाना साधा है और असम की सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है. 

'यात्रा का लक्ष्य लोगों को साथ लाने के साथ न्याय दिलाना'
असम के लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'इस यात्रा का लक्ष्य भारत में सभी लोगों को एक साथ लाने के साथ-साथ उन्हें न्याय दिलाना भी है. क्योंकि हम ये मानते हैं कि भारत के हर प्रदेश में बीजेपी और आरएसएस के लोग अन्याय कर रहे हैं. आप सभी जानते हैं कि मणिपुर में में सिविल वार के जैसा माहौल बना हुआ है और प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर में नहीं गए. नागालैंड में भी प्रधानमंत्री ने बड़े वादे किए थे. आज नागालैंड के लोग भी उन वादों के बारे में पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे उनका क्या हुआ.' 

#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Nyay Yatra' reaches Assam's Sivasagar

'असम में हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार' 
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'कुछ ऐसी ही स्थिति असम में भी बनी हुई है. शायद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार असम में चलती है. आप सभी लोग ये बात जानते हैं कि असम में क्या हो रहा है. आपके जो मुद्दे हैं, उन्हें हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से उठाएंगे. मैं आज नगालैंड के पीसीसी प्रेसिडेंट और नगालैंड की टीम को दिल से धन्यवाद देता हूं कि आपने यात्रा को नगालैंड में बहुत अच्छे से चलाया. अब असम की बारी है. उम्मीद है कि अब असम में भी हमें प्यार भरा रिस्पॉन्स मिलेगा.' 

20 मार्च को महाराष्ट्र में खत्म होगी यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से हुई थी. इसके बाद आज यात्रा के पांचवें दिन यह असम में पहुंची है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि यह यात्रा असम में 7 दिनों तक चलेगी. असम के बाद यह यात्रा मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात होते हुए 20 मार्च को महाराष्ट्र में खत्म हो जाएगी. इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा के जरिए 6,713 किलोमीटर की लंबी दूरी तय की जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः भारत में 25% बच्चे ही अपनी भाषा में पढ़ पाते हैं दूसरी कक्षा की किताबें, 43% युवा ही हल कर सकते हैं मैथ्स के सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़