MP Election 2023: बीजेपी ने 39 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ के लिए भी लिस्ट जारी

मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार (16 अगस्त) को मध्य प्रदेश के चुनावों के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2023, 04:40 PM IST
  • जानिए किस सीट पर किसे मिला टिकट
  • इस साल के अंत में होना है चुनाव
MP Election 2023: बीजेपी ने 39 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ के लिए भी लिस्ट जारी

नई दिल्लीः इस साल होने वाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एमपी की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने इन दोनों प्रदेशों के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में पांच-पांच महिलाओं को टिकट दिए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. 

इस साल के अंत में होना है चुनाव
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश में जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, झाबुआ से भानू भूरिया और छतरपुर से ललिता यादव को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से लखनलाल देवांगन और पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

पीएम मोदी ने की थी बैठक
मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार (16 अगस्त) को मध्य प्रदेश के चुनावों के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए थे. इस मीटिंग के बाद गुरुवार को पहली लिस्ट के जरिए अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है. 

इस लिस्ट में बीजेपी ने भोपाल उत्तर और मध्य विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं. उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा चुनाव लड़ेंगे तो मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.जबकि पिछोर सीट सेप्रीतम सिंह लोधी को मैदान में उतारा गया है. 

वहीं इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को टिकट दिया है. जबकि भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को मौका मिला है. फिलहाल पार्टी की ओर से मध्यप्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बता दें कि राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़