भुवनेश्वर: ओडिशा में चक्रवात अम्फान का कहर बरस रहा है. चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 12 तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों को वहां से निकालने की भी व्यवस्था कर ली है.
It will move towards north-northeast direction and cross Digha (West Bengal)-Hathiya island (Bangladesh) on the afternoon/evening of 20th May with a wind speed of 155-165 kmph: Mrutyunjaya Mohapatra, IMD director general #Delhi https://t.co/ABmwHK4Dy1
— ANI (@ANI) May 18, 2020
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर समुद्री क्षेत्र गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, कटक, खुर्दा और नयागढ़ के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके साथ ही विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि इसके अलावा वह सबसे ज्यादा चक्रवात प्रभावित एरिया चार तटीय जिलों जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर पर करीबी नजर रख रहे हैं.
12 राज्यों के 30 जिलों और म्युनिसिपल इलाकों की पहचान, जहां नहीं मिलेगी छूट.
इसके साथ ही 12 तटीय जिलों में सैकड़ों की संख्या में चक्रवात आश्रय स्थल हैं और इनमें से कई आश्रय स्थल का इस्तेमाल कोरोना वायरस के बीच विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए अस्थायी चिकित्सा शिविरों के रूप में किया जा रहा है.
यह चक्रवात धीरे-धीरे उत्तरी दिशा और पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. अम्फान ने बंगाल की खाड़ी में भारी तबाही मचा सकती है.