कांग्रेस की इस नीति के चलते भारत आगे बढ़ा, कांग्रेस स्थापना दिवस पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के सबको साथ लेकर चलने के समावेशी रुख के चलते भारत आगे बढ़ा. उन्होंने कहा कि समाज को नफरत के जरिए बांटा जा रहा है, लोग महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2022, 11:04 AM IST
  • कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस, खड़गे ने किया ध्वजारोहण
  • बोले-भारत के बुनियादी सिद्धांतों पर लगातार हमला हो रहा है
कांग्रेस की इस नीति के चलते भारत आगे बढ़ा, कांग्रेस स्थापना दिवस पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को 138वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौक पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. 

खड़गे का ट्वीट
खड़गे ने ट्वीट किया, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए काम किया. हम संविधान में निहित राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों से जुड़ी, अवसर की समानता में विश्वास करते हैं. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनायें. कांग्रेस के सबको साथ लेकर चलने के समावेशी रुख के चलते भारत आगे बढ़ा. " 

राहुल गांधी क्या बोले
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मुझे गर्व है, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया." बता दें कि खड़गे आज ही मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी. कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, 1985 के बाद कांग्रेस के कोई अध्यक्ष 28 दिसंबर को पहली बार मुंबई के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

यह भी पढ़िए: यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को SC में चुनौती देगी उप्र सरकार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़