Dangerous Blackmailer Archana Nag: हनी ट्रैप की माहिर और लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग 14 महीने बाद मंगलवार सुबह भुवनेश्वर की झारपाड़ा जेल से बाहर निकलीं. उड़ीसा उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सभी तीन मामलों में जमानत दिए जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, नया मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से संबंधित है. उनके पति जगबंधु चंद उन्हें लेने जेल आए थे.
अदालत के निर्देश के अनुसार, नाग चल रही जांच में सहयोग करेंगी. वह अपने मुकदमे के संबंध में गवाहों को प्रभावित नहीं करेगी और बाहर कोई बयान नहीं देगी.
पत्रकारों के साथ अपनी छोटी बातचीत के दौरान, नाग ने अपना पिछला बयान दोहराया जहां उन्होंने कहा था कि वह इस मामले में शामिल सभी लोगों को बेनकाब करेंगी.
नाग ने कहा, 'मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो अन्याय के प्रति चुप रहूंगीं मैं बोलूंगी और सबको बेनकाब करूंगी. अदालत इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मामला अदालत में विचाराधीन है. मैं अदालत के आदेश के अनुसार जांच में सहयोग करूंगी.'
इससे पहले इस साल अप्रैल में, नाग को नयापल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में जमानत दे दी गई थी. इससे पहले उनके खिलाफ तीन मामलों में से दो में उन्हें जमानत मिल चुकी थी.
नाग का काम क्या है और ED को पड़ी पीछे?
नाग पर आपत्तिजनक वीडियो के जरिए प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का आरोप था. उन्हें पिछले साल 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था जब उनकी पूर्व सहयोगी श्रद्धांजलि बेहरा ने 2 अक्टूबर, 2022 को खंडगिरि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. श्रद्धांजली ने नाग, उनके पति जगबंधु चंद और उनके सहयोगी खगेश्वर पात्रा पर उन्हें अपने रैकेट में फंसाने और बड़े लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.
फिल्म निर्माता अक्षय पारिजा द्वारा नयापल्ली पुलिस स्टेशन में एक FIR भी दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर उनके अश्लील वीडियो लीक करने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया गया था. वहीं, ED हनीट्रैप रैकेट में वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में है MP के नए सीएम मोहन यादव की ससुराल, 7 साल पहले गुरु ने कहा था- CM बनोगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.