नई दिल्ली: Hemant Soren Letter: झारखंड की सियासत में बड़ा बदलाव हो गया है. हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बन गए हैं. हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार किया, उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने चंपई सोरेन को अपनी जगह CM बनाया. अब JMM के सांसद महुआ मांझी ने खुलासा किया है कि हेमंत सोरेन ने जेल जाने से पहले एक लेटर लिखा था.
हेमंत सोरेन ने लेटर में क्या लिखा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद महुआ मांझी ने बताया कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद उनके द्वारा लिखे गए लेटर को सभी विधायकों के सामने पढ़ा गया. इस लेटर में ही चंपई सोरेन को CM बनाने की बात लिखी थी. साथ ही हेमंत ने भावुक करने वाली बातें भी लिखी थीं. उन्होंने लिखा था कि मेरे माता-पिता बूढ़े हैं, उनका ध्यान रखा जाए. उन्होंने भाई बसंत का ध्यान रखने के लिए भी कहा.
हैदराबाद भेजे गए MLA
झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बाद गठबंधन के विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भेज दिया गया है. जब विधायकों से ये सवाल किया गया कि वो हैदराबाद क्यों जा रहे हैं. इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, हम बिरयानी खाने जा रहे हैं. हालांकि गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि BJP हमारे विधायकों को तोड़ सकती है, इसलिए इन्हें हैदराबाद भेजा गया है.
चंपई सोरेन ने क्या कहा?
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि हेमंत सोरेन ने आदिवासियों-मूलवासियों के लिए जो किए, हम उन्हें जारी रखेंगे. हेमंत सोरेन हमारे नेता हैं, वो न्याय की लड़ाई में जरूर सफल होंगे. विपक्ष के झूठे प्रचार और झारखंड को अस्थिर करने की साजिश को गठबंधन ने सफल नहीं होने दिया. विपक्ष के षड्यंत्र आगे भी नाकाम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Champai Soren: झारखंड के CM बनने के बाद चंपई सोरेन का पहला बयान, हेमंत को लेकर कही ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.