केरल कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, CPM ने 6 बार की हत्या की कोशिश

सुधाकरन ने दावा किया,'(कन्नूर जिले के) पयन्नूर, थाजे चोव्वा, मेले चोव्वा, मट्टनूर, पेरावुर, और कूथुपरम्बा इलाकों में मेरी हत्या करने की कोशिश गई. मुझे मारने की कई कोशिशें की गई, जिसके बाद मैंने या तो उस रास्ते से यात्रा करना बंद कर दिया या रास्ता बदल दिया, या कभी-कभी अपनी कार की नंबर प्लेट बदलकर अपनी जान बचाई.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2023, 09:57 PM IST
  • केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप.
  • बोले- कम से कम 6 बार हुआ हत्या का प्रयास.
केरल कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, CPM ने 6 बार की हत्या की कोशिश

तिरुवनंतपुरम. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए देशभर में विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों के बीच कई 'तकरार' की खबरें सामने आ रही हैं. केरल के कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने आरोप लगाया है कि राज्य में सत्तारूढ़ सीपीएम ने उनकी हत्या की कम से कम 6 बार कोशिश की. सुधाकरन का यह बयान सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उन पर हत्या के कई मामलों का आरोप लगाने के एक दिन बाद आया है.

'किसी भी आरोपी को दोषी नहीं करार दिया गया'
सुधाकरन ने कहा कि हत्या के प्रयासों से संबंधित इस तरह के मामलों में किसी भी आरोपी को दोषी नहीं करार दिया गया, क्योंकि गवाहों को धमकी दी गई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनकी हत्या की साजिश रची, वे वर्तमान में पार्टी और राज्य सरकार के उच्च पदों पर हैं.

सीपीएम प्रदेश सचिव ने की थी टिप्पणी
उल्लेखनीय है कि सीपीएम के प्रदेश सचिव एमवी गोविंदन ने एक दिन पहले कांग्रेस नेता के खिलाफ यह टिप्पणी की थी कि वह(सुधाकरन), पूर्व मंत्री और एलडीएफ संयोजक ईपी जयराजन की हत्या के प्रयास सहित इस तरह के कई अन्य मामलों में आरोपी हैं. अपने बयान में, सुधाकरन ने सीपीएम द्वारा उनकी कथित हत्या के प्रयास को लेकर कई उदाहरण दिये.

सुधाकरन का दावा
सुधाकरन ने दावा किया,'(कन्नूर जिले के) पयन्नूर, थाजे चोव्वा, मेले चोव्वा, मट्टनूर, पेरावुर, और कूथुपरम्बा इलाकों में मेरी हत्या करने की कोशिश गई. मुझे मारने की कई कोशिशें की गई, जिसके बाद मैंने या तो उस रास्ते से यात्रा करना बंद कर दिया या रास्ता बदल दिया, या कभी-कभी अपनी कार की नंबर प्लेट बदलकर अपनी जान बचाई.'

गोविंदन ने रविवार को आरोप लगाया था कि केरल में वाम दल के खिलाफ जो भी आरोप सामने आ रहे हैं, वे विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुधाकरन को उन धोखाधड़ी के मामलों से बचाने की कोशिश का हिस्सा हैं, जिनका वे सामना कर रहे हैं. सुधाकरन के आरोपों पर माकपा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें- टूट जाएगी नीतीश कुमार की पार्टी? बीजेपी नेता का दावा- कई जेडीयू नेता भाजपा के संपर्क में

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़