ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग पर गरजे नीतीश कुमार, 10 लाख नौकरियों पर भी बोले

नीतीश ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने के संबंध में भी साफ लहजे में कहा कि हमलोग कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी के दुरुपयोग से संबंधित एक प्रश्न पर कहा कि जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 12, 2022, 02:53 PM IST
  • आरसीपी सिंह पर भी बोले नीतीश कुमार
  • बोले, जिन्हें अधिकार दिया उन्होंने गड़बड़ किया
ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग पर गरजे नीतीश कुमार, 10 लाख नौकरियों पर भी बोले

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग को लेकर कहा कि इस पर जनता जवाब देगी. उन्होंने भाजपा के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो मेरे खिलाफ बोलेगा उसे फायदा होगा. नीतीश ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने के संबंध में भी साफ लहजे में कहा कि हमलोग कोशिश कर रहे हैं.

पटना में शुक्रवार को रक्षाबंधन के दिन राजधानी वाटिका में 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हरियाली को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. 

आरसीपी सिंह पर भी बोले
उन्होंने अपने करीबी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह पर भी खुलकर बोलते हुए उनका बिना नाम लिए कहा कि जिन्हें सबसे ज्यादा अधिकार दिया उन्होने कितना गड़बड़ किया. उन्होंने कहा कि हमलोग तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी साथ खड़े थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को इच्छा थी कि अब गठबंधन से अलग हुआ जाए और पार्टी अलग हो गई.

भाजपा के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो हमारे खिलाफ बोलेगा उसे फायदा होगा और जो आरोप लगाएगा तभी पार्टी को फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी के दुरूप्योग से संबंधित एक प्रश्न पर कहा कि जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है.

विपक्ष को एकजुट करने का काम करेंगे
प्रधानमंत्री उम्मीदवार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब लोग बोलते रहते हैं. यह सब कोई बात नहीं है. उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का काम जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां सब काम हो जाए, तो बाहर निकलेंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि जल जमीन हरियाली से लाभ हुआ है. हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए. छपरा में शराब से हुई पांच लोगों की मौत के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शराब बुरी चीज है. लोग गड़बड़ करेंगे तो गलत होगा ही.

यह भी पढ़िए-  तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह के बीच Twitter पर जुबानी जंग, भड़के उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़