नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के नागरिकों से 21वीं सदी को 'भारत की सदी' बनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा, 'हमें 21वीं सदी को भारत की सदी बनाना है. देश को विकसित देशों से आगे होना है. हमारी दुनिया बदलने वाली है.'
भारत ने हासिल की नई ऊंचाइयां
उन्होंने कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं की शक्ति देश की भावना को बनाए रखे हुई है. उन्होंने कहा, 'भारतीय महिलाएं लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं. उन्होंने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं.'
हमारी सोच और अप्रोच Futuristic होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हमारे युवा Future Skills के लिए खुद को तैयार करें। pic.twitter.com/ruYGCXXh2x
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2023
उन्होंने कहा, 'पिछले आठ वर्षो में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. हमने युवाओं के लिए एक शानदार भविष्य बनाया है. भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.'
भारत में आ रहा है विदेशी निवेश
पीएम मोदी ने कहा, युवा शक्ति इसका प्रमुख कारण है. सभी क्षेत्रों में उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. पैसा भारतीय स्टार्टअप्स की ओर बह रहा है. विदेशी निवेश भी आ रहा है.
A special time in our history and a special generation of youngsters…no wonder the future belongs to India! pic.twitter.com/9K6qca1aFm
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2023
उन्होंने कहा, 'युवाओं के लिए यह दौर ऐतिहासिक है. वैश्विक उद्योग भारत की ओर देख रहे हैं. रनवे तैयार है. आपके उड़ान भरने का इंतजार है. भारत युवाओं का देश है. देश के पास युवाओं की ताकत है.'
(इनपुट: आईएएनएस)
इसे भी पढ़ें- सदन में हंगामा करने वाले सांसदों-विधायकों की बढ़ी मुश्किलें, बनेगा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.