UP: सनकी पति ने की इंसानियत की सारी हदें पार, बीच सड़क पर धारदार हथियार से पत्नी को किया लहूलुहान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी के ऊपर से धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी बुरी तरह घायल हो गई. इस पूरे मामले का वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jan 13, 2024, 01:00 PM IST
  • पत्नी के घायल होने तक किया वार
  • मुंह दबाकर गला रेतने का किया प्रयास
UP: सनकी पति ने की इंसानियत की सारी हदें पार, बीच सड़क पर धारदार हथियार से पत्नी को किया लहूलुहान

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी के ऊपर से धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी बुरी तरह घायल हो गई. इस पूरे मामले का वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. 

पत्नी के घायल होने तक किया वार
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पति तब तक अपनी पत्नी पर वार करता रहा, जब तक वह बुरी तरह घायल न हो गई. पत्नी के घायल होने के बाद पति बीच सड़क पर उसे तड़पता हुआ छोड़कर भाग जाता है. इसके बाद आसपास के कुछ लोगों ने घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जिससे महिला की जान बच गई. 

मुंह दबाकर गला रेतने का किया प्रयास 
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक महिला ठेले पर सब्जी बेचने वाले के पास सब्जी खरीदने जाती है. तभी पीले रंग की जैकेट में एक शख्स आता है और पीछे से महिला का मुंह दबाकर पहले गला रेतने का प्रयास करता है. इसमें जब वह असफल हो जाता है, तब वह महिला के शरीर के कई भागों पर हाथ में लिए धारदार हथियार से हमला करता है. इसके बाद महिला घायल होकर सड़क पर गिर जाती है. 

फरार चल रहे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस मामले में हसनगंज थाना इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि पीड़िता सुमन के बेटे राहुल निषाद की शिकायत के बाद सिरफिरे पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही फरार चल रहे पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ेंः आखिरकार मॉडल दिव्या पाहुजा का शव मिला, हत्या के इतने दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़