UP Moradabad News: एक चौंकाने वाली घटना में यूपी के मुरादाबाद में एक स्कूल प्रिंसिपल को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई. फुटेज में पीड़ित, जिनकी पहचान शबाब-उल-हसन के रूप में हुई है वह साईं विद्या मंदिर स्कूल की ओर जा रहे थे. तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर पीछे से उनके पास आए.
हमलावरों में से एक ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर मुंह के बल गिर गए. आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Warning: Disturbing video
In UP's Moradabad, a teacher was waylaid and shot at in the head from point blank range in the middle of a road by bike borne assailants. The disturbing incident was caught on CCTV. pic.twitter.com/UkBtB4kNbN
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 5, 2024
क्या है मामला?
घटना मझोला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लकड़ी इलाके में सुबह करीब 9:00 बजे हुई. गोलीबारी के तुरंत बाद हमलावर मौके से भाग गए. सीसीटीवी फुटेज में एक शूटर का चेहरा दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे ने हेलमेट पहना हुआ था.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शबाब-उल-हसन स्कूल से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर था. वह स्कूल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का है.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, चार महीने पहले इसी स्कूल में एक छात्र की आत्महत्या के बाद शबाब-उल-हसन पर मामला दर्ज हुआ था. मृतक छात्र के परिवार ने हसन के खिलाफ छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह मामला हत्या से जुड़ा तो नहीं है.
आज दि0 05.11.2024 को थाना मझोला क्षेत्रांतर्गत मो0सा0 सवार दो अज्ञात लोगो द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने के संबंध में उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर, अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया है। उक्त संबंध में #SPCITY @moradabadpolice की बाईट। pic.twitter.com/BqAhke5SF7
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) November 5, 2024
आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित
जांच में तेजी लाने के लिए, मुरादाबाद के एसपी सतपाल अंतिल ने एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सर्विलांस यूनिट सहित पांच टीमों का गठन किया, साथ ही हमलावरों की तलाश में CCTV फुटेज का विश्लेषण करने के लिए एक टीम भी बनाई. एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: कौन हैं संजय वर्मा? जिन्हें महाराष्ट्र का नया DGP नियुक्त किया गया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.