Weather Update: दिल्ली-नोएडा में हल्की बारिश ने बढ़ाई सर्दी, हिमाचल में ठंड को लेकर अलर्ट

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश में निचले पहाड़ी इलाकों में कड़कड़ाती ठंड देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने हमीरपुर, मंडी, ऊना और बिलासपुर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 4 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2024, 07:11 AM IST
  • दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड
  • हिमाचल प्रदेश में होगी बर्फबारी
Weather Update: दिल्ली-नोएडा में हल्की बारिश ने बढ़ाई सर्दी, हिमाचल में ठंड को लेकर अलर्ट

नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. बीते सोमवार 23 दिसंबर 2024 को दिल्ली NCR में हल्की बारिश देखने को मिली थी, जिसके बाद ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली में मौसम का हाल 
दिल्ली NCR में सोमवार 23 दिसंबर 2024 को हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने राजधानी में आने वाले कुछ दिनों में बारिश और कड़कड़ाती ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं आज ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 24-25 दिसंबर 2024 को कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. 

हिमाचल प्रदेश में अलर्ट 
हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश में निचले पहाड़ी इलाकों में कड़कड़ाती ठंड देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने हमीरपुर, मंडी, ऊना और बिलासपुर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 4 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 2-3 दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने का भी अनुमान जताया है. 

इन राज्यों में होगी बारिश 
बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य हिस्से पर एक छोटा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 24 दिसंबर 2024 तक उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके चलते उत्तरी तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय उड़ीसा में बारिश बारिश हो सकती है.  

यह भी पढ़िएः हमास-हिजबुल्लाह की कमर टूटी, असद की सत्ता गई... अब ईरान से सीधे जंग में कूदेगा इजरायल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़