नई दिल्ली: Weather Update 31 October: दिवाली के दिन दिल्ली में तेज धूप देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 अक्टूबर 2024 को राजधानी में तेज धूप के कारण गर्मी होगी. बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्सी सेल्सियस से अधिक रहा था. चलिए जानते हैं आज का मौसम.
दिल्ली में दीवाली होगी गर्म
मौसम विभाग के मुताबिक 31 अक्टूबर 2024 को दिल्ली गर्म रहने वाली है. इस दिन दिल्ली NCR के इलाकों में तेज धूप निकलेगी, हालांकि गुरुवार की सुबह थोड़ी धुंध हो सकती है. बाद में आसमान साफ रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. राजधानी में नवंबर की शुरुआत भी गर्मी के साथ होने वाली है.
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान में कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. वहीं बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को मौसम अधिकतर शुष्क रहा था. इस दौरान चुरू में 39.8 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया था, जो सबसे अधिक रहा. इसके अलावा जैसलमेर में 39.4, गंगानगर में 38.2, जोधपुर में 38.1 डिग्री, बीकानेर में 39.3 और जालोर में 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
बिहार में ठंड ने दी दस्तक
बिहार में दिवाली के साथ ही ठंडे के बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के भागलुपर और बांका में आज और कल ( 31 अक्टूबर 2024-1 नवंबर 2024) को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बाकी 36 जिलों में मौसम साफ रहने वाला है. प्रदेश में दिवाली के बाद से ठंड ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Diwali 2024: 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन दिवाली! जानें- घर, दुकान, फैक्ट्री, दफ्तों में कब करें पूजा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.