Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी को इस लड़की से हुआ प्यार, फिर क्यों अधूरी रह गई लव स्टोरी?

Atal Bihari Vajpayee Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. लोग उनकी वाकपटुता और भाषण देने की कला के कायल थे. लेकिन क्या आप अटल बिहारी वाजपेयी की लव स्टोरी से वाकिफ हैं? चलिए पढ़ते हैं उनकी और राजकुमारी कौल की प्रेम कहानी.

Atal Bihari Vajpayee Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी देश के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. वे नेता होने के साथ-साथ कवि भी थे. उनके कई किस्से आज भी मशहूर हैं. लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो वाजपेयी की लव स्टोरी जानते हैं. चलिए, पढ़ते हैं.

1 /5

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. वाजपेयी के कई किस्से लोगों की जुबान पर आज भी हैं. वाजपेयी आजीवन अविवाहित रहे, उन्होंने विवाह नहीं किया. हालांकि, उन्होंने एक बार कहा था कि मैं अविवाहित हूं, लेकिन कुंवारा नहीं. चलिए, वाजपेयी की लव स्टोरी जानते हैं.

2 /5

अटल बिहारी वाजपेयी को कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक लड़की से प्यार हुआ, उसका नाम राजकुमारी हक्सर था. राजकुमारी भी अटल को पसंद करने लगी थी. लेकिन फिर बात घरवालों तक पहुंची. वह बड़े घर की बेटी थी, लिहाजा घरवाले नहीं चाहते थे कि उसकी शादी एक सामान्य लड़के से हो. 

3 /5

राजकुमारी के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी. राजकुमारी हक्सर शादी के बाद राजकुमारी कौल हो चुकी थीं. राजुकमारी की शादी प्रोफेसर बृजनारायण कौल से की गई थी. अटल राजकुमारी को कभी भूल नहीं पाए. उनके जीवन की तमाम चीजें आगे बढीं, लेकिन प्रेम वहीं ठहर गया.

4 /5

करीब 16 साब अटल बिहारी वाजपेयी बतौर युवा सांसद दिल्ली पहुंचे. एक बार उन्हें रामजस कॉलेज में भाषण देने के लिए बुलाया गया था. तब उनकी मुलाकात प्रोफेसर बृजनारायण कौल और उनकी पत्नी राजकुमारी कौल से हुई. दोनों फिर एक बार मिलने लगे.

5 /5

जब वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो उन्हों कौल दंपत्ति को PM हाउस में रहने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. RSS को राजकुमारी कौल और वाजपेयी के इस बेनाम रिश्ते से आपत्ति थी. लेकिन वाजपेयी ने जमाने की फिक्र न करते हुए अपने मन की सुनी. राजकुमारी कौल का साल 2014 में निधन हो गया, अटल अंतिम यात्रा में शामिल न हो पाए, क्योंकि वह साल 2009 से गंभीर बीमार थे.