भारत में आज कल रैपिंग का ट्रेंड चल रहा है. आजकल के यूथ रैप कल्चर की ओर काफी आकर्षित हो रहें हैं. भारत के कुछ शानदार रैपर्स इनका मोटिवेशन बन चुके हैं. रैपर्स अपने लिए एक नए नाम को लेकर उसी के साथ रैप कल्चर में अपना नाम बनाते हैं. लेकिन क्या आप इन रैपर्स के असली नाम जानते हैं? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको भारत के कुछ मशहूर रैपर्स के असली नाम की जानकारी देंगे.
भारत में आज कल रैपिंग का ट्रेंड चल रहा है. आजकल के यूथ रैप कल्चर की ओर काफी आकर्षित हो रहें हैं. भारत के कुछ शानदार रैपर्स इनका मोटिवेशन बन चुके हैं. रैपर्स अपने लिए एक नए नाम को लेकर उसी के साथ रैप कल्चर में अपना नाम बनाते हैं. लेकिन क्या आप इन रैपर्स के असली नाम जानते हैं? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको भारत के कुछ मशहूर रैपर्स के असली नाम की जानकारी देंगे.
भारत के सबसे पसंदीदा रैपर यानी की हनी सिंह लाखों दिलों पर राज करते हैं. हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. हाल ही हनी सिंह ने इंडस्ट्री में अपने गाने देसी कलाकार के नए वर्जन के साथ वापसी की है. हनी सिंह लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर थे. लेकिन उनकी वापसी ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है.
म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज कर रहे बादशाह लाखों फैंस की जान हैं. बादशाह का असली नाम फैंस के बीच अक्सर ही चर्चा का पात्र बना रहता है. इनका असली नाम आदित्य सिंह सिसोदिया है. अपने गानों से बादशाह ने काफी लोगों को अपना फैन बनाया है. उनके गाने हर फंक्शन में जरूर चलाए जाते हैं.
अपने गानों और रैप के लिए मशहूर रैपर रफ्तार का असली नाम दिलीन नायर है. रफ्तार अपने रैप से लेकर के अपने गानों तक से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. रफ्तार की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. अपने नाम रफ्तार की तरह ही वो अपने गानों रफ्तार के साथ रैप करने के लिए जाने जाते हैं.
एमटीवी के रैप शो हसल से फेमस हुए रैपर किंग अब लाखों दिलों पर राज करते हैं. किंग ने हसल से काफी नाम कमाया. इसके बाद उन्होंने अपने कई गाने भी निकाले. उनका गाना मान मेरी जान अभी भी फैंस की जुबान पर है. किंग का असली नाम अर्पण कुमार है. किंग कई कंसर्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं.
बिग बॉस 16 के विजेता और मशहूर रैपर एमसी स्टेन फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. एमसी स्टेन के कंसर्ट देखने के लिए फैंस हजारों के तादात में आते हैं. इनका असली नाम अल्ताफ शेख है. एमसी स्टेन ने बिग बॉस से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.