नई दिल्लीः Ind vs Zim Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला आज शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा. सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है. इस मैच को भी युवा टीम इंडिया जीतना चाहेगी जबकि जिम्बाब्वे की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज को सम्मानजनक तरीके से खत्म करने की रहेगी.
कब और कहां देखें भारत-जिम्बाब्वे मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज होने वाले मुकाबले को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर होगा. वहीं भारत-जिम्बाब्वे के बीच आज होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी. आप वहां मुकालबे का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारत-जिम्बाब्वे मैच फ्री में कैसे देखें
अगर आप जियो यूजर हैं तो मैच फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल पर जियो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद लॉग-इन करना होगा. यहां आपको सोनी के सभी चैनल मिलेंगे. इस पर आप भारत-जिम्बाब्वे मैच फ्री में देख सकते हैं. ध्यान रखें कि जियो यूजर ही इसका फायदा उठा सकते हैं.
भारत-जिम्बाब्वे में से कौन किस पर भारी
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 इंटरनेशनल में कुल 12 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें से टीम इंडिया को 9 बार जीत मिली है जबकि 3 बार बाजी जिम्बाब्वे के हाथ लगी है. आंकड़ों में भारतीय टीम जरूर मजबूत है लेकिन जिम्बाब्वे को टीम इंडिया हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. क्योंकि सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को हराया था.
भारत-जिम्बाब्वे का पूरा स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद और तुषार देशपांडे.
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा और मिल्टन शुम्बा.
यह भी पढ़िएः गौतम गंभीर को नहीं मिल रहा फ्री हैंड? BCCI ने हेड कोच की इस मांग पर नहीं भरी हामी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.