पैसे को लेकर छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स? पंत ने बेबाकी से दे दिया इसका जवाब

IPL 2025 Retention: ऋषभ पंत ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के इस आकलन को खारिज किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद के कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम छोड़ी. भयावह कार दुर्घटना के बाद पिछले साल वापसी करके पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 19, 2024, 04:03 PM IST
  • 'पैसे को लेकर नहीं था मेरा रिटेंशन'
  • पंत को खरीदना चाहेगी DC: गावस्कर
पैसे को लेकर छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स? पंत ने बेबाकी से दे दिया इसका जवाब

नई दिल्लीः IPL 2025 Retention: ऋषभ पंत ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के इस आकलन को खारिज किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद के कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम छोड़ी. भयावह कार दुर्घटना के बाद पिछले साल वापसी करके पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. वह उन मार्की खिलाड़ियों में से है जिन्हें टीम ने अपने पास नहीं रखा है.

'पैसे को लेकर नहीं था मेरा रिटेंशन'

सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी में पंत पर नजरें रहेंगी. पंत ने एक्स पर लिखा, 'मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था. यह मैं दावे से कह सकता हूं.' गावस्कर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली टीम पंत को फिर खरीदेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि शायद फ्रेंचाइजी के साथ फीस को लेकर मतभेद के कारण पंत ने टीम छोड़ी.

पंत को खरीदना चाहेगी DC: गावस्कर

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, 'नीलामी के समीकरण अलग होते हैं. हमें नहीं पता कि यह कैसे होगी. लेकिन मेरा मानना है कि दिल्ली टीम फिर ऋषभ पंत को खरीदना चाहेगी. कई बार रिटेंशन के समय फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है. हो सकता है कि वहां कुछ मतभेद हो.'

डीसी ने 4 खिलाड़ियों को किया था रिटेन

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.5 करोड़ रुपये, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अनकैप्ड विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

यह भी पढ़िएः 'कोहली के बारे में बात न करें...', विराट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ये क्या कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़