49 की उम्र में भी बरकरार है सचिन तेंदुलकर का जलवा, 200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, पुरानी लय में दिखे युवराज सिंह

Sachin Tendulkar Yuvraj Singh, Road Safety World Series T20 2022: भारत में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये 2020 में शुरू की गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. यह लीग आईसीसी के विश्वकप फॉर्मेट की तर्ज पर खेली जाती है जिसमें क्रिकेट को अलविदा कह चुके दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लेकर खिताब जीतने का प्रयास करते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2022, 09:26 AM IST
  • बारिश के चलते 15 ओवर का हुआ मैच
  • 200 की स्ट्राइक रेट से सचिन ने ठोके रन
49 की उम्र में भी बरकरार है सचिन तेंदुलकर का जलवा, 200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, पुरानी लय में दिखे युवराज सिंह

Sachin Tendulkar Yuvraj Singh, Road Safety World Series T20 2022: भारत में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये 2020 में शुरू की गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. यह लीग आईसीसी के विश्वकप फॉर्मेट की तर्ज पर खेली जाती है जिसमें क्रिकेट को अलविदा कह चुके दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लेकर खिताब जीतने का प्रयास करते हैं.

बारिश के चलते 15 ओवर का हुआ मैच

इसी फेहरिस्त में गुरुवार को सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स का सामना इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम के साथ देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. बारिश के खलल के चलते यह मैच महज 15 ओवर का ही खेला जा सका लेकिन इसके बावजूद मैच में रोमांच कम देखने को नहीं मिला. इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बारिश से पैदा हुई नमी का फायदा लेने की सोची.

200 की स्ट्राइक रेट से सचिन ने ठोके रन

हालांकि भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने इंग्लैंड लेजेंड्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 49 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने फैन्स को एक बार फिर से पुराने दिनों की याद दिला दी. सचिन तेंंदुलकर ने महज 20 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 3 छक्के लगाये जिसकी मदद से उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाये. सचिन तेंदुलकर ने जो टेम्पलेट बनाया उसे बाकी खिलाड़ियों ने बरकरार रखा.

पुराने रंग में दिखे युवराज और युसुफ पठान

जहां पर युसुफ पठान 11 गेंदों में एक चौके और 3 छक्के लगाकर 245.45 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाये तो वहीं पर युवराज सिंह ने भी महज 15 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.67 रहा. सुरेश रैना (12) और स्टुअर्ट बिन्नी (18) ने भी 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाये जिसके चलते इंडिया लेजेंड्स की टीम 15 ओवर में 170 रन बनाने में कामयाब हो गई.

राजेश पवार की गेंदबाजी ने भारत को दिलाई जीत

जवाब में इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम ने भी तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन राजेश पवार की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की. राजेश पवार ने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन दिये और 3 विकेट चटकाये, जिसके चलते इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम 15 ओवर में 130 रन ही बना सकी और इंडिया लेजेंड्स की टीम 40 रनों से मैच जीत गई.

मैच के बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. वहीं इस जीत के साथ इंडिया लेजेंड्स की टीम 12 अंक और +2.886 नेट रन रेट के चलते अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के वायरल वीडियो ने भारतीय खेमे में मचाई खलबली, बोले- फर्क नहीं पड़ता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़