टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिया गया है ये संदेश, रोहित शर्मा ने कही हैरान करने वाली बात

रोहित ने कहा, मैं जानता हूं कि बाहरी तौर पर आप लोगों के लिए यह समझना मुश्किल है कि जो खिलाड़ी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है, वह चौथे नंबर पर क्यों बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन संदेश दे दिया गया है और यह रातोंरात नहीं हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2023, 08:25 PM IST
  • जानिए क्या बोले रोहित शर्मा
  • अजीत अगरकर ने किया समर्थन
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिया गया है ये संदेश, रोहित शर्मा ने कही हैरान करने वाली बात

नई दिल्लीः भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया में अधिक लचीलापन लाने के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जरूरत पड़ने पर टीम के खिलाड़ी कहीं भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हो. एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का सोमवार को ऐलान कर दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम से जुड़े कई पहलुओं पर बात की.

रोहित शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहे. यह एक बात है जिसे हमें ध्यान में रखना होगा क्योंकि अब खेलने का तरीका बदल रहा है. रोहित ने यह भी कहा कि आपको लचीलेपन की जरूरत है और ऐसे लोगों की जरूरत है जो किसी भी स्थान पर अपना बेस्ट दे सकें. किसी को यह नहीं कहना चाहिए, 'मैं इस स्थान पर अच्छा हूं या मैं उस स्थान पर अच्छा हूं'.

कहा- टीम में दिया गया है ये संदेश
रोहित ने कहा, मैं जानता हूं कि बाहरी तौर पर आप लोगों के लिए यह समझना मुश्किल है कि जो खिलाड़ी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है, वह चौथे नंबर पर क्यों बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन संदेश दे दिया गया है और यह रातोंरात नहीं हुआ है. यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल है, क्लब क्रिकेट नहीं. ऐसा नहीं है कि हम किसी खास खिलाड़ी को पोजीशन देकर सो जाते हैं और फिर अगली सुबह उसे बदल देते हैं.

अय्यर और राहुल को लेकर क्या कहा
अय्यर और राहुल की वापसी से उम्मीद है कि भारत मध्यक्रम की उलझन पर राहत की सांस ले सकता है. खासकर चौथे नंबर पर, जो इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल से बाहर होने का एक बड़ा कारण था. लेकिन रोहित चौथे नंबर की गड़बड़ी से बेफिक्र दिखे. रोहित ने कहा, "हमारे पास ऐसे लोग हैं जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और यह नंबर चार के बारे में नहीं है. चुनौतियां आई हैं और लोगों पर दबाव डाला गया है और यह अच्छी बात है. दुर्भाग्य से खिलाड़ियों के इंजरी के कारण हमें अलग-अलग खिलाड़ियों को आज़माना पड़ा.

अजीत अगरकर ने क्या कहा
अजीत अगरकर ने बल्लेबाजी क्रम में लचीलेपन पर रोहित के विचारों को अपनी बात रखते हुए कहा कि रोहित ने यह नहीं कहा कि कोई भी कहीं भी खेल सकता है. उन्होंने जो कहा वह यह है कि एक खिलाड़ी को दिमाग से लचीला होना चाहिए. एक खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता होती है, वह कहां खेलने जा रहा है, वह किस ओवर में गेंदबाजी करेगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़