नई दिल्लीः T20 WC Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड के क्वालिफायर मुकाबले से शुरू हुआ 8वां टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर सुपर-12 टीमों तक पहुंच चुका है. सुपर-12 टीमों के बीच वर्ल्ड कप का आगाज 22 अक्टूबर को हुआ. वहीं, 23 अक्टूबर को श्रीलंका और आयरलैंड के बीच सुपर-12 टीमों का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को श्रीलंकाई टीम 9 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही.
टॉस जीतकर आयरलैंड ने बल्लेबाजी का किया फैसला
टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाया. टीम के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने 42 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाया, और इस प्रकार हैरी टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं, टीम के लिए जॉर्ज डॉकरेल और लोर्कन टकर ने 14 और 10 रनों की पारी खेली.
आयरलैंड के तरफ से गेंदबाजी करते हुए गैरेथ डेलानी ही मात्र एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
श्रीलंका की आयरलैंड पर बड़ी जीत
128 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 15 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही. श्रीलंका के तरफ से टीम के विकेट किपर कुशल मेंडिस ने 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, टीम के बल्लेबाज चरिथ असलंका ने भी दो चौके की मदद से 31 रनों की नाबाद खेली, जबकि धनंजया डे सिल्वा 25 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए.
लंकाई गेंदबाजों के आगे ढ़ेर हुई आयरलैंड की टीम
एक तरफ श्रीलंका के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की, तो वहीं दूसरी तरफ टीम के गेंदबाजों ने शुरू में ही विपक्षी टीम की कमर तोड़ डाली. टीम के गेंदबाज वनिंदु हसरंगा और महेश दीक्षाना को दो-दो विकेट मिले. वहीं, असीधा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, चमिका करुणारत्ने और धनंजया डे सिल्वा के हिस्से में एक-एक विकेट रहा. वर्ल्ड कप का अगला महामुकाबला मेलबर्न की सरजमीं पर भारत-पाक के बीच शुरू हो चुका है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.