Mohammad Amir on his Comeback from Retirement: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दिसंबर 2020 में पीसीबी से लड़ाई होने के बाद संन्यास ले लिया था. आमिर ने टीम मैनेजमेंट पर उनके साथ बदसलूकी करने और मौका नहीं देने का आरोप लगाया था और फिर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इस बीच आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से वापसी करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि जब तक रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन बने रहेंगे वो तब तक संन्यास से वापसी करने के बारे में विचार भी नहीं करेंगे.
जब तक रमीज रहेंगे तब तक नहीं लौटेंगे आमिर
रमीज ने आगे बात करते हुए ये भी कहा कि यह संन्यास से वापस लौटने का सही समय नहीं है, लेकिन जब राजा बोर्ड को छोड़ देंगे तब वो अपनी उपलब्धता के बारे में बता देंगे. इंग्लिश काउंटी में ग्लूस्टरशायर के लिये खेलने वाले मोहम्मद आमिर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अभी वापसी करना काफी जल्दबाजी होगी.
उन्होंने समा टीवी को दिये एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा,'हमारा रिश्ता काफी पुराना है जो ऐसे खत्म नहीं होगा. हर कोई जानता है कि रमीज राजा मेरे बारे में क्या सोचते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह संन्यास से वापस लौटने के बारे में सोचने का सही समय है. जब रमीज राजा पीसीबी को छोड़ देंगे तब मैं अपनी वापसी का ऐलान कर दूंगा अगर जरूरत पड़ी तो.'
विराट कोहली के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड
गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 36 टेस्ट मैच खेलकर 119 विकेट झटके थे. आमिर ने 61 वनडे मैच में 81 विकेट और 50 टी20 मैचों में 59 विकेट भी झटके थे. वह आखिरी बार पाकिस्तान के लिये अगस्त 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर खेलते हुए नजर आये थे. मोहम्मद आमिर ने 17 साल 257 दिन की उम्र में 5 विकेट हॉल लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी बनाया था. हालांकि उनका करियर उस वक्त अधर में लटक गया जब उन्हे साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल का बैन थमा दिया गया था.
आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी को विराट कोहली के खिलाफ काफी खतरनाक गेंदबाज माना जाता था, जिन्होंने 4 टी20 मैचों में 2 बार आउट किया है. वहीं पर कोहली उनके खिलाफ 40 गेंद खेलकर सिर्फ 41 रन ही बना सके हैं. वनडे क्रिकेट में कोहली का सामना सिर्फ एक बार ही हुआ है जहां पर 19 गेंदों का सामना कर विराट सिर्फ 16 रन ही बना पाये थे.
इसे भी पढ़ें- SL vs PAK: बाबर ने फिर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, एशियाई बैटर्स में निकले सबसे आगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.