नई दिल्लीः भारत के महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाला यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाज है लेकिन अभी तुलना करना जल्दबाजी होगी .दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद से जायसवाल की तुलना सहवाग से हो रही है.
जानें क्या बोले वीरेंद्र सहवाग
सहवाग ने दुबई से भाषा से वर्चुअल बातचीत में कहा ,वह बहुत अच्छा बल्लेबाज है लेकिन मुझे लगता है कि अभी तुलना जल्दबाजी है .‘क्लब बनाम देश’ बहस पर उन्होंने कहा कि देश के लिये खेलना हर क्रिकेटर की प्राथमिकता होनी चाहिये . उन्होंने कहा ,मेरा मानना है कि किसी भी लीग में खेलने से ऊपर देश के लिये खेलना है . खिलाड़ियों को अपनी प्राथमिकतायें तय करनी चाहिये . मसलन आईएलटी20 लीग में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी बीच में लीग छोड़कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने गए थे .
वर्ल्ड कप को लेकर दी सलाह
उन्होंने कहा , घरेलू क्रिकेटरों के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट खेलने का प्रलोभन समझ में आता है लेकिन उनका प्रमुख लक्ष्य घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने का होना चाहिये. सहवाग ने यह भी कहा कि आईपीएल या अन्य लीग खेलने से खिलाड़ियों को जून में होने वाले टी20 विश्व कप में थकान या फिटनेस से जुड़ी समस्या नहीं आयेगी.
उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि ऐसा कुछ नहीं होगा . बल्कि मुझे तो लगता है कि आईपीएल या आईएलटी20 जैसी लीग खेलकर उनकी तैयारी पुख्ता ही होगी . आईपीएल में दो महीने में 14 मैच खेलने हैं तो फॉर्म और फिटनेस कायम रखने के लिये काफी समय है. दुनिया भर में टी20 और अब टी10 लीग के बढ़ते चलन से क्या क्रिकेट का स्तर गिर रहा है, यह पूछने पर उन्होंने कहा,आईपीएल के बाद से दुनिया भर में टी20 लीग के चलन से घरेलू प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है .
इससे हर देश का घरेलू क्रिकेट ढांचा मजबूत हो रहा है. बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त लीगों से नयी प्रतिभायें सामने आ रही है. आईएलटी20 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे सहवाग ने कहा ,अभी आईएलटी20 चल रहा है, इसके बाद पीएसएल , फिर आईपीएल और फिर टी20 विश्व कप होगा. इससे खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी ही होगी .
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.