Ayodhya Flighs from 30 december: इंडिगो (IndiGo) ने 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए शुरुआती उड़ान संचालित करने की अपनी योजना की घोषणा की, जिसमें 6 जनवरी से वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हो जाएंगी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले 8 दिसंबर को कहा था कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू किया जाएगा. दिसंबर के अंत तक तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.
इंडिगो अयोध्या हवाई अड्डे से संचालित होने वाली पहली एयरलाइन होगी. दिल्ली से अयोध्या के लिए शुरुआती फ्लाइट 30 दिसंबर, 2023 को उड़ान भरेगी. दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए वाणिज्यिक परिचालन 6 जनवरी, 2024 से शुरू होगा, इसके बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के लिए हफ्ते में तीन दिन उड़ानें शुरू होंगी. वहीं, Indigo ने इससे जुड़ा ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक की जा सकती है.
Launching flights to #Ayodhya from #Ahmedabad and #Delhi starting 30th December 2023. Fares starting at ₹2,999. Book now https://t.co/kQiEKSPfat. #goIndiGo #NewDestination #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/L4p1iMHm1R
— IndiGo (@IndiGo6E) December 14, 2023
अयोध्या हवाई अड्डा के यात्री टर्मिनल
फिलहाल अयोध्या हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल में एक साथ 150 आगमन और प्रस्थान करने वाले लोग बैठ सकेंगे. वहीं, हवाई अड्डा अयोध्या की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है, जिसका लक्ष्य शहर की पहचान को प्रामाणिक रूप से दिखाना है.
अयोध्या हवाई अड्डे के गलियारों में यात्रा करने वाले भक्तों और तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा आध्यात्मिक भी होगी. हवाई अड्डे को रणनीतिक रूप से अयोध्या को दुनिया के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक में बदलने, अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करने और अयोध्या की तीर्थयात्रा की पहुंच में योगदान देने के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- लक्जरी घरों की खरीदने की मांग बढ़ी, इन सात शहरों में लोग खूब कर रहे खर्चा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.