Trending GK Quiz: जनरल नॉलेज ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि हर उम्र से लोगों के लिए जरूरी है. कम कोई क्या पूछ ले, इसके लिए आपको प्रिपेयर रहना होगा. और ये तब पोसिबल हो जाएगा जब आप ज्यादा से ज्यादा पढ़ेंगे और करंट अफेयर्स व देश विदेश की हिस्ट्री के बारे में जानकारी रखेंगे.
आज हम आपके लिए एक खास सवालों का क्विज लेकर आए हैं. जिसका आंसर आप जानेंगे तो आपकी नॉलेज बढ़ सकती है. वहीं, UPSC जैसी बड़ी परीक्षाओं में भी सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ लिए जाते हैं तो आइए तलाशते हैं कुछ सवालों के जवाब...
सवाल: वो देश जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?
जवाब- भूटान देश में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.
सवाल: शरीर पर राजयोग के संकेत क्या हैं?
जवाब- अगर किसी के हाथ या पैर पर तालाब, वीणा, छत्र या तालाब का निशान हो तो यह राजयोग की ओर संकेत करते हैं. साथ ही हाथ की हथेली के ठीक बीच में चक्र, बाण, ध्वज, तोरण या फिर रथ का निशान है तो आप राजा जैसा जीवन बीताएंगे.
सवाल: किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब- टेम्स नदी लंदन की गंगा कहलाती है.
इसका भी जवाब दें: GK Quiz: किस देश को 'छोटा भारत' कहा जाता है?
सवाल: भारत के ऐसे एकमात्र राज्य का नाम बताएं, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है?
जवाब- हम बात कर रहे हैं नागालैंड की, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है.
सवाल: एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां है?
जवाब- एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार दिल्ली में है.
सवाल: ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती?
जवाब- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
सवाल: शरीर पर टैटू बनवाने से क्या होता है?
जवाब- टैटू बनवाने से स्टैफाइलोकॉकी संक्रमण जैसी स्किन समस्या हो सकती है. दरअसल, स्किन में पाए जाने वाले बैक्टीरिया के कारण संक्रमण होने का खतरा बना सकता है. बता दें कि ये समस्या एक से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है. बात लक्षणों की करें तो इसमें फोड़े और पानी वाले दाने हो सकते हैं. वहीं, टैटू वाली जगह खुजली होना सामान्य है.
ये भी पढ़ें- किस जानवर की पानी पीने से मौत हो जाती है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.