Gold Price: औंधे मुंह गिरा सोना, 3 हजार रुपये सस्ता होने के बाद जानिए सोने का ताजा भाव

Gold Price: सोने के भाव में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बाजार में सोने के भाव के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. ऐसे में जानिए शुक्रवार को सोने और चांदी का भाव क्या हैः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 11, 2023, 07:19 AM IST
  • 22 कैरेट सोने के भाव में आई कमी
  • 24 कैरेट सोने की कीमतों में गिरावट
Gold Price: औंधे मुंह गिरा सोना, 3 हजार रुपये सस्ता होने के बाद जानिए सोने का ताजा भाव

नई दिल्लीः Gold Price: सोने के भाव में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बाजार में सोने के भाव के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. ऐसे में जानिए शुक्रवार को सोने और चांदी का भाव क्या हैः

22 कैरेट सोने के भाव में आई कमी
देशभर के ज्वैलर्स से मिले इनपुट के आधार पर गुड रिटर्न्स वेबसाइट ने बताया कि शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को सोना का भाव 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी गुरुवार के मुकाबले सोने के भाव में 500 रुपये की कमी दर्ज की गई.

24 कैरेट सोने की कीमतों में गिरावट
शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. जहां गुरुवार को सोने का भाव 57,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं शुक्रवार को इसका भाव 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. यानी शुक्रवार को सोने के भाव में 550 रुपये की कमी देखने को मिली.

रिकॉर्ड रेट से इतना नीचे गिरा सोना
दरअसल, साल 2020 के अगस्त महीने में कोरोना महामारी के चलते सोने का भाव रिकॉर्ड रेट से घटकर 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था. शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके आधार पर देखें तो सोने के भाव में 3 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है.

चांदी की कीमतों में भी आई कमी
सोने के साथ-साथ शुक्रवार को चांदी के दाम में भी कमी आई. गुरुवार के 71,350 रुपये प्रति किलो सोने के भाव के मुकाबले शुक्रवार को सोना 70,800 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. यानी चांदी की कीमतों में 550 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई.

यह भी पढ़िएः 8 करोड़ लोगों को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली भी मिलेगी फ्री

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़