नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने के भाव में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सप्ताह के पहले ही दिन सोने ने गोता लगाया. बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत व 24 कैरेट सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई. सोने के भाव में आई इस कमी के बाद सोने खरीदने की योजना बना रहे लोगों को राहत मिली है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी सोमवार को कमी देखने को मिली.
24 कैरेट सोने के रेट में 330 रुपये की गिरावट
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमतों में सोमवार को 330 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को 24 कैरेट सोने का भाव 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम था. यह सोमवार को कम होकर 59,670 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
22 कैरेट सोने की कीमतों में आई 300 रुपये की कमी
इसी प्रकार 22 कैरेट सोने के भाव में भी 300 रुपये की बड़ी कमी देखने को मिली. रविवार को 22 कैरेट सोने का रेट 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को यह घटकर 54,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
महानगरों में सोने का भाव
महानगर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹55,350 ₹60,380
मुंबई ₹54,700 ₹59,670
दिल्ली ₹54,850 ₹59,820
कोलकाता ₹54,700 ₹59,670
(सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)
बाजार में चांदी के रेट में भी दर्ज की गई कमी
सोने के अलावा चांदी के रेट में भी बड़ी कमी दर्ज की गई है. चांदी के रेट में 500 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. सोमवार को चांदी 74,000 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है, जबकि रविवार को चांदी की कीमत 73,500 रुपये प्रति किलो थी. बता दें कि सोने और चांदी की कीमतों में बाजार में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिलता है.
यह भी पढ़िएः Bank Holidays in April 2023: महावीर जयंती पर कौन से बैंक रहेंगे बंद? जानें इस महीने कब-कब रहेगी छुट्टी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.