Update Phone Number: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नियमित रूप से आधार कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड में जानकारी की सटीकता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पते, फोन नंबर, फोटो और अन्य विवरणों सहित अपने आधार विवरण को अपडेट करने की सलाह देता है. लोग अपनी सुविधानुसार अपने आधार विवरण को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं. हालांकि, UIDAI केवल जनसांख्यिकीय विवरण के ऑनलाइन अपडेशन की अनुमति देता है. बायोमेट्रिक्स या अन्य विवरण अपडेट करने के लिए, निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर ही जाना होगा.
बात आधार में नंबर बदलवाने की करें तो अगर आपने अपना सिम कार्ड बदल लिया है या अपना फोन नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए स्थायी नामांकन केंद्र पर जाकर ऐसा कराना होगा.
आधार में फोन नंबर कैसे अपडेट करें?
अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र/आधार कार्ड केंद्र पर जाएं। आप uidai.gov.in पर 'Locate Enrolment Center' पर क्लिक करके निकटतम आधार केंद्र की जांच कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार हेल्प एग्जीक्यूटिव आपको एक फॉर्म भरने के लिए देगा. आधार अपडेट/सुधार फॉर्म भरें.
अपना फॉर्म दोबारा चेक करें और आधार एक्जीक्यूटिव के पास जमा करें.
अपडेट के लिए आपसे न्यूनतम 50 रुपये की सेवा शुल्क ली जाएगी. आधार कार्यकारी को शुल्क का भुगतान करें.
लेनदेन के बाद, आधार कार्यकारी स्लीप देगा जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा.
आप अपने आवेदन की स्थिति जांचने के लिए दिए गए URN का उपयोग कर सकते हैं.
स्टेटस चेक करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं और चेक एनरोलमेंट एंड अपडेट स्टेटस पर क्लिक करें. अपना URN नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
आपका मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर UIDAI डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है 'पराली जलाना', लेकिन हो सकता है समाधान: पुनित रेनजेन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.