Delhi Traffic Police advisory today: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होने वाली शोभा यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. दिल्ली पुलिस ने कहा कि यात्रा उदासीन आश्रम, जेएलएन मार्ग से शुरू होनी है. जुलूस अजमेरी गेट, आसफ अली रोड, कमला मार्केट चौराहे की ओर बढ़ेगा और वापस उदासीन आश्रम पहुंचेगा.
X पर एक पोस्ट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, 'शोभा यात्रा 06.02.2024 को सुबह 10 बजे उदासीन आश्रम, जेएलएन मार्ग से निर्धारित है और यह आगे अजमेरी गेट, आसफ अली रोड, कमला मार्केट राउंड के आसपास और वापस उदासीन आश्रम तक जाएगी. यात्रियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन मार्गों से बचने की सलाह दी जाती है.'
Traffic Advisory
Shobha Yatra is scheduled at 10 AM on 06.02.2024 from Udasin Asram, JLN Marg and it will further proceed towards Ajmeri Gate, Asaf Ali Road, Kamla Market Round about & back to Udasin Ashram. Commuters are advised to avoid these routes from 10 AM to 12 Noon.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 5, 2024
इस बीच, यात्रियों को व्यवधानों से बचने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन मार्गों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.