नई दिल्लीः PM Awas Yojana: हर आदमी का एक सपना होता है कि अपना घर हो. इसे पूरा करने के लिए ही सरकार की ओर से पीएम आवास योजना चलाई जा रही है. इसमें निम्न आय वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. यह योजना साल 2015 में शुरू की गई थी. अब केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 को मंजूरी दे दी है.
1 करोड़ परिवारों को मदद पहुंचाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को पांच साल में शहरी क्षेत्रों में किफायती कीमत पर घर बनाने, खरीदने या किराये पर लेने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
2.30 लाख करोड़ रुपये की मदद देगी सरकार
एक बयान के अनुसार, सरकार इस योजना के तहत 2.30 लाख करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगी. पीएमएवाई-यू 2.0 के पहले चरण में कुल 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, जबकि 85.5 लाख से अधिक घरों का पहले ही निर्माण हो चुका है और ये लाभार्थियों को दिए किए जा चुके हैं.
पक्के घर दिलाना है सरकार का लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में सभी योग्य उम्मीदवारों को सभी मौसम के अनुकूल 'पक्के' घर उपलब्ध कराना है. पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग या मध्यम आय वर्ग के परिवार (जिनके पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है) घर खरीदने या बनाने के लिए पात्र हैं.
पीएम मोदी ने भी एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'एक घर गरिमा और किसी के सपनों को पूरा करने की बढ़ी हुई क्षमता लाता है. 10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निवेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना अनगिनत लोगों को लाभान्वित करेगी और बेहतर शहरों में योगदान देगी.'
यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: बुरी खबर! इन किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, चेक करें कहीं इसमें आप भी तो नहीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.