General Knowledge Quiz: अगर आप किसी चीज का टेस्ट देने गए हैं और वहां Quiz आ जाए या कोई पहेली सुलझाने के लिए आ जाए तो क्या करेंगे? ऐसे में हर किसी का सामान्य ज्ञान (General Knowledge) मजबूत होना चाहिए और यह ज्यादा पढ़ने से होता है. साथ ही देश विदेश की हिस्ट्री व बड़ी घटनाओं के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए. आइए कुछ सवालों का जवाब तलाशते हुए अपना ज्ञान बढ़ाते हैं.
सवाल 1- ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती?
जवाब- परछाई
सवाल 2- अगर आप DM हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेनों की टक्कर हो गई है तो आप सबसे पहसे क्या करेंगे?
जवाब- सबसे पहले पता लगाएं कि किन दो ट्रेनों की टक्कर हुई है. मालगाड़ी या पसेंजर गाड़ी की? उसके बाद काम शुरू करें.
सवाल 3- वकील काले रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास को दर्शाता है.
सवाल 4- उस फल का नाम बताएं जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता?
जवाब- सब्र का फल
सवाल 5- ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना किसी भी लड़की की शादी नहीं हो सकती है?
जवाब- दूल्हा
सवाल 6- ऐसी कौन सी चीज है, जो कभी नहीं सड़ती?
जवाब- शहद
सवाल 7- शरीर का वो अंग, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख
सवाल 8- पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- शिलातौल
ये भी पढ़ें- X पर अब कुछ भी नहीं होगा फ्री! अगर करना है पोस्ट, रीपोस्ट या लाइक तो लगेंगे पैसे, Elon Musk ने निकाला नया प्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.