नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री जनवरी, 2023 में 10.51 प्रतिशत घटकर 3,346 इकाई रह गई. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में वाहनों की बिक्री 3,739 इकाई थी.
टाटा मोटर्स की सेल में सबसे ज्यादा गिरावट
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक पीवी बिक्री पिछले महीने 17 प्रतिशत घटकर 2,426 इकाई रही. दिसंबर, 2022 में 2,926 वाहनों की आपूर्ति की गई थी. वहीं, एमजी मोटर की बिक्री भी पिछले महीने के दौरान 12.55 प्रतिशत घटकर 425 इकाई रही. इससे पिछले महीने में यह 486 इकाई रही थी. फाडा के अनुसार, बीवाईडी इंडिया ने पिछले महीने 132 वाहनों की बिक्री की. यह दिसंबर, 2022 में बिके 50 वाहनों से 164 प्रतिशत अधिक है. लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भी जनवरी में 123 कारों की बिक्री की. दिसंबर 2022 में इसने 29 इकाइयां बेची थीं.
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी दिखी गिरावट
इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 111 इकाई हो गई. इससे पिछले महीने में 91 वाहन बिके थे. फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री भी पिछले महीने प्रभावित रही. यह 23 प्रतिशत घटकर 131 इकाई रही. इससे पिछले महीने में 170 इकाइयां बिकी थीं. इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री भी इस साल जनवरी में तीन प्रतिशत घटकर 32,911 इकाई पर आ गई. दिसंबर, 2022 में 33,949 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. हालांकि, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 64,363 इकाई रही. दिसंबर 2022 में यह 64,348 इकाइयां रही थी.
यह भी पढ़िए: Gold Price 7 Feb: रिकॉर्ड रेट 2600 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आज क्या रहा गोल्ड का रेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.