SBI ने बताए बैंक फ्रॉड से बचने के तरीके, अमल करने से सलामत रहेंगे पैसे

Bank Fraud Safety Tips: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही एसबीआई ने बैंक फ्रॉड से बचने के लिए ग्राहकों को कुछ जरूरी टिप्स भी दिए हैं. जिनको अपना कर आप अपने पैसों को सलामत रख सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 10:31 PM IST
  • SBI ने बताए बैंक फ्रॉड से बचने के तरीके
  • अमल करने से सलामत रहेंगे आपके पैसे
SBI ने बताए बैंक फ्रॉड से बचने के तरीके, अमल करने से सलामत रहेंगे पैसे

नई दिल्ली: Bank Fraud Safety Tips: मौजूदा वक्त में बैंकिंग संबंधित फ्रॉड काफी तेजी से बढ़े हैं. आपकी एक छोटी सी चूक आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है. बैंक ग्राहकों के मोबाइल पर कई बार इस तरह के मैसेज भी आते हैं. आपको इस तरह के मैसेज से बेहद ही सावधान रहने की भी जरूरत है. अगर आप ऐसे मैसेज को लेकर सावधान नहीं रहते हैं तो आपके साथ कभी भी बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है. 

SBI ने बताए बचने के टिप्स 

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही एसबीआई ने बैंक फ्रॉड से बचने के लिए ग्राहकों को कुछ जरूरी टिप्स भी दिए हैं. जिनको अपना कर आप अपने पैसों को सलामत रख सकते हैं. अगर आपको मोबाइल फोन पर बैंकिंग से जुड़ा कोई एसएमएस मिलता है तो पहले जरा ठहरें. फिर उसकी पड़ताल करें तब उसपर अमल करें. 

क्या सलाह दी है SBI ने 

SBI के मुताबिक, आपके मोबाइल के टेक्सट बॉक्स में आए हुए मैसेज में कुछ वॉर्निंग साइन होते हैं जिससे आप इसकी वैधता को आसानी से समझ सकते हैं. SBI के अनुसार ऐसे एसएमएस में टेक्स्ट में ग्रामर मिस्टेक्स, पंक्चुएशन या शब्दों में बेवजह कैपिटल लेटर देखने को मिल सकते हैं. ऐसे एसएमएस अक्सर मोबाइल नंबर के जरिये आते दिखते हैं, न कि कस्टमर केयर या सर्विस नंबर के जरिए. 

इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

 -कभी भी अनवेरिफाइड सोर्स के जरिये आए लिंक या अनजान लिंक पर क्लिक न करें. इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि बैंक कभी भी कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने के लिए कोई भी लिंक नहीं भेजता है.

- एक वैलिड कस्टमर केयर नंबर कभी भी 10 डिजिट के नहीं होते हैं, जो फेक एसएमएस में दिए रहते हैं.

- कभी भी अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, पिन या कोई भी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें. कोई भी बैंक या कस्टमर केयर अपने कस्टमर से किसी भी तरह की कॉन्फिडेंशियल जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहता है.

- कभी भी गूगल सर्च के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करने की कोशिश न करें. यह नंबर फर्जी हो सकते हैं. हमेशा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर कॉन्टैक्ट अस में दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर ही संपर्क करें

- अगर आपको लगता है कि मुझे कोई फेक या फर्जी एसएमएस आया है तो अपने बैंक को इसकी जानकारी तुरंत दें. इससे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत भारत सरकार के पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in/ पर करें या 1930 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑटो और टैक्सी की सवारी हुई महंगी, जानें कितना बढ़ गया किराया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़