नई दिल्लीः Independence Day Trending Quiz: भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. साल 1947 में इसी दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों से टक्कर लेकर इस देश को आजादी दिलाई थी. देश की आजादी के अवसर पर हम आपके सामने ला रहे हैं स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कुछ सवालः
1. भारत का राष्ट्रध्वज किसने डिजाइन किया था?
पिंगली वेंकैया
बीआर आंबेडकर
महात्मा गांधी
प्रेम बिहारी रायजादा
2. अंग्रेजों ने भारत पर कितने वर्षों तक शासन किया था?
85 साल
89 साल
200 साल
118 साल
3. अंग्रेज भारत कब आए थे?
1607
1610
1609
1608
4. भारत के विभाजन की योजना का क्या नाम था?
माउंटबेटन प्लान
मैकाले प्लान
ऐटली प्लान
चेल्मसफोर्ड प्लान
5. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा कहां फहराते हैं?
लाल किला
इंडिया गेट
पुराना किला
संसद
6. भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
लॉर्ड इरविन
लॉर्ड माउंटबेटन
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड वेवेल
7. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया गया था?
1940
1941
1942
1943
8. सबसे पहले आजाद होने वाला गांव किस राज्य का है और उसका क्या नाम है?
एसुरु गांव, कर्नाटक
कुंबलंगी गांव, केरल
सराजपुर गांव, पंजाब
अजनाले गांव, महाराष्ट्र
यह भी पढ़िएः Independence Day Speech: ऐसे तैयार करें स्वतंत्रता दिवस का भाषण, 15 अगस्त का ये स्पीच सुनते ही बजने लगेंगी तालियां
सही जवाबः
1. पिंगली वेंकैया ने 1921 में तिरंगा डिजाइन किया था.
2. अंग्रजों ने भारत में 1858 से 1947 के बीच 89 वर्षों तक ब्रिटिश पार्लियामेंट रूल के तहत राज किया था.
3. अंग्रेज 24 अगस्त 1908 को भारत आए थे. वे सूरत के बंदरगाह पर उतरे थे.
4. माउंटबेटन प्लान भारत के बंटवारे की योजना का नाम था. इसे 3 जून 1947 को बनाया गया था.
5. 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराया जाता है.
6. लॉर्ड माउंटबेटन भारत के अंतिम वायसराय थे. वह 1947 से 1948 तक इस पद पर रहे थे.
7. भारत छोड़ो आंदोलन 8 अगस्त 1942 शुरू किया गया था.
8. ऐसा कहा जाता है कि कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले का एसुरु गांव 1942 में स्वतंत्रता की घोषणा करने वाला पहला गांव था. अपनी स्वतंत्रता की घोषणा के बाद इसने अपनी "प्रति सरकार" या प्रांतीय सरकार की स्थापना की थी.
यह भी पढ़िएः Independence Day 2024: भारत को किसने आजाद करवाया था, जानिए स्वतंत्रता दिवस से जुड़े प्रमुख सवालों के जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.