नॉन-वेज की बजाए वेजेटेरियन खाने से कम होता है डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा: रिसर्च

बीएमसी मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च में 37 पूर्व अध्ययनों के परिणामों का विश्लेषण किया गया और इसके निष्कर्षों ने आहार में अधिक शाकाहार को शामिल करने के संभावित स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 25, 2023, 07:36 PM IST
  • नई रिसर्च में हुआ खुलासा.
  • कई रिसर्च का हुआ है विश्लेषण.
नॉन-वेज की बजाए वेजेटेरियन खाने से कम होता है डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा: रिसर्च

सैन फ्रांसिस्को. एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि वेजटेरियन भोजन नॉन वेज की तुलना में डायबिटीज और हार्ड डिजीज का खतरा कम करता है. रिपोर्ट कहती है कि  लाल और प्रसंस्कृत मांस जैसे पशु-आधारित भोजन को नट्स या फलियां जैसे पौधे-आधारित खाद्य पदार्थों के साथ बदलने से हृदय रोग (सीवीडी), टाइप 2 मधुमेह, कोरोनरी हृदय रोग और कुल मिलाकर मृत्यु के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है.

प्रतिष्ठित बीएमसी मेडिसिन मैगजीन 
बीएमसी मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च में 37 पूर्व अध्ययनों के परिणामों का विश्लेषण किया गया और इसके निष्कर्षों ने आहार में अधिक शाकाहार को शामिल करने के संभावित स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला. निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि पशु-आधारित (जैसे, लाल और प्रसंस्कृत मांस, अंडे, डेयरी, पोल्ट्री, मक्खन) की बजाय पौधे-आधारित (जैसे, नट्स, फलियां, साबुत अनाज, जैतून का तेल) खाद्य पदार्थों को अपनाना कार्डियोमेटाबोलिक स्वास्थ्य और किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु के मामले में लाभकारी होता है.

क्या है रिसर्चर्स का निष्कर्ष
रिसर्चर्स ने पाया कि  एक अंडे की जगह नट्स लेने से हृदय रोग की मृत्यु दर कम हो जाती है. मक्खन के स्थान पर जैतून का तेल इस्तेमाल करने से भी ऐसे ही परिणाम प्राप्त हुए. 50 ग्राम प्रसंस्कृत मांस के बदले 28 ग्राम नट्स लेने से कोरोनरी हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है.

रिसर्च में यह भी पाया गया कि पोल्ट्री या समुद्री भोजन की जगह नट्स या फलियां खाना अच्छा विचार नहीं है. इस बात के प्रमाण कम ही थे कि लाल मांस को नट्स या फलियों से बदलने से कोरोनरी हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है.

यह भी पढ़िएः पीएम मोदी ने उड़ाया तेजस विमान, बोले- आत्मनिर्भरता में हम किसी से कम नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़