Precocious puberty: लड़कियों के बारे में अक्सर मजाक में कहा जाता है कि बेटियां बड़ी जल्दी बड़ी हो जाती हैं. लेकिन आजकल कई बच्चियां उम्र से पहले ही बड़ी हो रही हैं. बता दें कि एक उम्र के बाद लड़कियों के शरीर में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं, जिसे प्यूबर्टी कहते हैं. 11 साल से लेकर 13 साल की लड़कियों में प्यूबर्टी के लक्षण नजर आने लगते हैं. वहीं आजकल कई बच्चियों में Early Puberty के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं समय से पहले बेटियां क्यों बड़ी हो रही हैं.
क्या है Early Puberty?
ज्यादातर लड़कियों के शरीर में 9 से 11 साल की उम्र में शारीरिक बदलाव आने शुरू होते हैं. कई बार 7 साल की लड़कियों में भी प्यूबर्टी हिट कर देती है. इसे ही प्रीकोशियस प्यूबर्टी कहते है. अगर आपकी बेटी में भी समय से पहले प्यूबर्टी के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
क्या हैं Early Puberty लक्षण?
Early Puberty के कई लक्षण होते है. सबसे पहले ब्रेस्ट का आकार चेंज होने लगता है. ऐसे में 7 साल की उम्र में लड़की के ब्रेस्ट के नीचे छोटी सी गांठ नजर आने लगती है. इसके अलावा प्यूबिक एरिया और अंडरआर्म में बाल आने लगते है, जो कि प्यूबर्टी हिट होने के शुरुआती लक्षण होते हैं. तीसरा लक्षण पीरियड्स शुरू होना होता है. ऐसा माना जाता है कि जब लड़कियां पीरियड्स आना शुरू हो जाती है तो वह बड़ी होने लगती हैं.
Early Puberty लड़कियों में अधिक पाई जाती है
प्रीकोशियस प्यूबर्टी लड़को के मुकाबले लड़कियों में अधिक देखने को मिलती है. Early Puberty के नुकसान भी है. लड़कियों में Early Puberty आ जाती है तो उन लड़कियों की हाइट नहीं बढ़ पाती है. कम उम्र में प्यूबर्टी हिट होने की वजह से लड़कियां पीरियड्स के लिए मेंटली रूप से तैयार नहीं होती है जिसकी वजह उनक पीरियड एक्सपीरियंस कुछ खास अच्छा नहीं होता है.
Early Puberty से बचाव के उपाय
अगर आपकी बेटी को प्यूबर्टी जल्दी हिट करती हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इसके अलावा आप कुछ देसी उपाय भी कर सकते हैं.
कई बार अनहेल्दी खानपान की वजह से भी यौवन पहले आ जाता है. ऐसे में आप बच्चों को हरी सब्जियां, कॉर्न, प्याज, सेम, गाजर और मशरूम दें. फल और हरी सब्जियों का सेवन करने से प्यूबर्टी जल्दी हिट नहीं होती है.
प्यूबर्टी हिट होने के कारण
कई स्टडी में बताया है कि प्यूबर्टी जल्दी शुरू होने का कारण तनाव भी होता है. तनाव की वजह से कई बार लड़कियों को पीरियड्स जल्दी आ जाते है.
इसे भी पढ़ें: