कनाडा में दिवाली के बाद हिंदू मंदिर में हमला, लाठी-डंडो से की तोड़फोड़, ट्रूडो ने की निंदा

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर वहां की विपक्षी पार्टी ने भी अपना बयान दिया है. विपक्ष के नेता पियरे पोलीवरे ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि कनाडा के सभी लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Nov 4, 2024, 09:54 AM IST
  • कनाडा में हिंदू मंदिर में हमला
  • लाठी-डंडो से बनाया निशाना
कनाडा में दिवाली के बाद हिंदू मंदिर में हमला, लाठी-डंडो से की तोड़फोड़, ट्रूडो ने की निंदा

नई दिल्ली: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में कथित तौर पर कुछ खलिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया. इतना ही नहीं मंदिर में पूजा-पाठ करने आए कुछ लोगों पर भी हमला किया गया. घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जहां हिंदू सभा मंदिर के बाहर कुछ लोग लाठी-डंडो से हमला करते हुए देखे जा सकते हैं. हमले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारतीय मूल के विपक्षी सांसद चंद्र आर्य ने इसकी निंदा की है. 

पीएम ट्रूडो ने की हमले की निंदा 
हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'x'पर लिखा,' ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है.'

उन्होंने आगे लिखा,' समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद.' 

सांसद ने शेयर किया वीडियो 
घटना का वीडियो शेयर करते हुए कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने लिखा, 'कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने रेड लाइन को पार किया है. ये हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद कितना गहरा और निर्लज्ज हो गया है.' 

सांसद ने आगे लिखा,' मुझे लगने लगा है कि इसमें सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी प्रभावी ढंग से घुसपैठ कर ली है.'  

विपक्ष ने की निंदा 
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर वहां की विपक्षी पार्टी ने भी अपना बयान दिया है. विपक्ष के नेता पियरे पोलीवरे ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि कनाडा के सभी लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी इस हमले की कड़ी निंदा करती हैं और एकजुट होकर इस अराजकता को समाप्त करने का वादा करती है.  

ये भी पढ़ें- हिमाचल का एक गांव सदियों से नहीं बना रहा दिवाली, इसके पीछे है महिला का दिया हुआ ये 'शाप'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़