बांग्लादेशः चुनाव जीतने के बाद पीएम शेख हसीना ने किया बड़ा ऐलान, भारत को लेकर कही ये बात

हसीना ने ढाका के सुहरावर्दी उद्यान में अपने पहले भाषण में कहा कि उनके पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का दृष्टिकोण और मिशन देश के नेतृत्व के लिए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2024, 10:14 PM IST
  • जानें क्या बोलीं शेख हसीना
  • 5वीं बार पीएम बनेंगी हसीना
बांग्लादेशः चुनाव जीतने के बाद पीएम शेख हसीना ने किया बड़ा ऐलान, भारत को लेकर कही ये बात

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को कहा कि अवामी लीग के दोबारा सत्ता में आने से बांग्लादेश की तरक्की अब रुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में 2041 तक ‘स्मार्ट बांग्लादेश’ बनाने का वादा किया गया था और इस वादे को पूरा करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे. हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने आम चुनाव में जीत दर्ज की है और उनके लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

जानें क्या बोलीं शेख हसीना
हसीना ने ढाका के सुहरावर्दी उद्यान में अपने पहले भाषण में कहा कि उनके पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का दृष्टिकोण और मिशन देश के नेतृत्व के लिए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब बांग्लादेश की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता.’’ हसीना (76) ने बांग्लादेश के लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह बताया. उन्होंने 15 अगस्त, 1975 के उस नरसंहार को याद किया जब एक सैन्य तख्तापलट में उनके पिता एवं बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनके परिवार के ज्यादातर सदस्यों के साथ मार दिया गया था. 

कई पार्टियों ने किया बहिष्कार
उन्होंने कहा कि वह मतदाताओं की बहुत आभारी हैं क्योंकि उन्होंने विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के हिंसक बहिष्कार अभियान को खारिज कर दिया और उनकी पार्टी को लगातार चौथी बार सत्ता में लाने के लिए मतदान किया. अवामी लीग संसदीय दल (एएलपीपी) द्वारा उन्हें सदन का नेता चुने जाने के तुरंत बाद, हसीना ने उनसे कहा, ‘‘आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों का कल्याण होना चाहिए’’. 

उन्होंने कहा, ‘‘आपको (सांसदों को) अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करना होगा.’’ बांग्लादेश की नई कैबिनेट के बृहस्पतिवार को शपथ लेने की उम्मीद है और राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन बंगभवन राष्ट्रपति भवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. रविवार को हुए आम चुनाव में हसीना की अवामी लीग ने 300 सदस्यीय संसद में 223 सीट पर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ, हसीना 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने की ओर अग्रसर हैं.

शेख हसीना की पार्टी ने अपनी चुनावी वादे में भारत के साथ रिश्ते को मजबूत करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारत के साथ रिश्ते अच्छे हैं और हम इसे सत्ता में आने के बाद और सुधारेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़