नई दिल्ली. माफिया शब्द का इस्तेमाल सामान्य तौर पर आपराधिक संगठनों के लिए किया जाता है. शुरुआती तौर पर इस टर्म का इस्तेमाल इटली के आपराधिक समूहों के लिए जाता था. बाद में रूसी माफिया, जापानी माफिया और अमेरिकी माफिया जैसे टर्म इस्तेमाल हुए. लेकिन अमेरिका में वर्तमान में बेहद सफल उद्यमियों के लिए एक समूह के लिए भी माफिया टर्म का इस्तेमाल किया जाता है. इस समूह से माफिया टर्म जोड़े जाने और फिर बाद में इन उद्योगपतियों की सफलता की कहानी बेहद दिलचस्प है.
अमेरिका में उद्योगपतियों के एक समूह को PayPal Mafia के नाम से जाना जाता है. दरअसल ये सभी उद्योगपति अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी पे पाल के पूर्व कर्मचारी रह चुके हैं. इस कंपनी में अहम जिम्मेदारियां निभाने के बाद इन कर्मचारियों ने एक के बाद एक ऐसी कंपनियां खड़ी कीं जिन्होंने दुनियाभर में झंडे गाड़े.
PayPal Mafia नाम से पहचाने वाले इन उद्योगपतियों में कई के नाम आपकी जुबान पर भी होंगे. इन कर्मचारियों में से एक एलन मस्क तो बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की खरीद के कारण दुनियाभर में चर्चा में हैं. मस्क के अलावा जावेद करीम, जेरेमी स्टॉपलमैन, एंड्रू मैक्कॉरमैक, भारतीय मूल के प्रेमल शाह, ल्यूक नोजेक, केन हॉर्वी, डेविड ओ सैक्स, पीटर थाइल, कीथ रेबोइस, रीड हॉफमैन, मैक्स लेवचिन, रूलोफ, बोथा, रसेल सिमन्स जैसे उद्योगपति शामिल हैं.
PayPal Mafia ने कितनी कंपनियां खड़ी कीं?
पे पाल माफिया द्वारा बनाई गई ऐसी कंपनियां हैं जिनसे जुड़े प्रॉडक्ट का इस्तेमाल आप अपनी जिंदगी में जरूर करते होंगे. इन कंपनियों में यूट्यूब, लिंक्डइन, टेस्ला, स्पेस एक्स, कीवा, यैमर, पैलेंतिर टेक्नोलॉजीज़ के नाम शामिल हैं. टाइम मैगजीन ने पे पाल माफिया के सभी सदस्यों का एक ग्रुप फोटोशूट किया था. हालांकि इसमें एलन मस्क शामिल नहीं थे.
टाइम मैगजीन की इन उद्योगपतियों पर स्टोरी के बाद ही इन लोगों के लिए 'माफिया' टर्म ज्यादा प्रमुखता से इस्तेमाल होने लगा. दरअसल मैगजीन ने इनका ग्रुप फोटो गैंग्सटर स्टाइल में लिया था. साथ ही हेडलाइन में भी माफिया टर्म का इस्तेमाल किया गया था.
सभी सदस्यों में एक और समानता
पे पाल माफिया के सदस्यों में एक और समानता भी है. दरअसल ये सभी कर्मचारी स्टैनफोर्ड या फिर इलियॉनोइस विश्वविद्यालय के पढ़े हुए हैं. ऐसा नहीं है कि इन सभी ने एक साथ एक बैच में पढ़ाई की है. लेकिन ये अलग-अलग वक्त में इन दोनों विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट रह चुके हैं.
यह भी पढ़िए: शिवराज बोले- 'कांग्रेस का डीएनए पाकिस्तान परस्त', राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.