एक्स पर ट्रेंड हुआ #RIPCartoonNetwork... तो क्या सचमुच बंद हो जाएगा कार्टून नेटवर्क?

Why RIP Cartoon Network Trending: एक्स पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है. लोगों में ये भ्रम फैल गया है कि कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है. लेकिन सच ये नहीं है. आइए, जानते हैं कि ये ट्रेंड कैसे शुरू हुआ.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 9, 2024, 02:14 PM IST
  • कार्टून नेटवर्क बंद नहीं होगा
  • इसके नए प्रोग्रामिंग पर काम जारी
एक्स पर ट्रेंड हुआ #RIPCartoonNetwork... तो क्या सचमुच बंद हो जाएगा कार्टून नेटवर्क?

नई दिल्ली: Why RIP Cartoon Network Trending: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक हैशटैग जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. #RIPCartoonNetwork को कई लोगों ने ट्वीट किया है. खबर बनाने तक यह एक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था. इस हैशटैग के साथ किए जाने वाले वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कार्टून चैनल कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है. इसके बाद से ही लोग भावुक हैं कि उनके बचपन में रंग भरने वाला चैनल बंद होने जा रहा है. आइए, जानते हैं इसकी सच्चाई.
 
क्या कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है?
सबसे पहले तो ये जान लें कि कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है. चैनल ने ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. चैनल बंद होने का दावा झूठा है. ऐसा ही ट्रेंड दो साल पहले अक्टूबर 2022 में भी हुआ था. तब चैनल ने ये स्पष्टीकरण दिया था कि चैनल बंद नहीं होने वाला है.

कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड?
दरअसल, एक एक्स हैंडल के ट्वीट से या माजरा शुरू हुआ. Animation Workers Ignited नामक एक्स हैंडल ने एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें कहा जा रहा है,'बहुत खूब! यहीं पर कार्टून बनते हैं. अब और नहीं, कार्टून नेटवर्क मूलतः मर चुका है. अन्य बड़े एनिमेशन स्टूडियो भी पीछे नहीं हैं. ज्यादातर एनिमेशन कर्मी बेरोजगार हैं. कई लोग तो सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कोरोना की पहली लहर के दौरान एनीमेशन इंडस्ट्री काम कर रही थी. लेकिन बाद में स्टूडियोज ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला.' कुल जमा बात ये है कि इस ट्वीट में एनिमेशन इंडस्ट्री की बदहाली की बात लिखी गई है. यूजर ने अधिक से अधिक #RIPCartoonNetwork ट्वीट करने की अपील की. लेकिन लोगों ने इसे ठीक से नहीं समझा और उन्हें लगा कि कार्टून नेटवर्क बंद होने जा रहा है.

क्या कार्टून नेटवर्क में सब ठीक है?
कार्टून नेटर्वक हॉलीवुड के चर्चित स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स की कंपनी है. डिस्कवरी से विलय होने के बाद वार्नर की बाक़ी कंपनियों की तरह कार्टून नेटवर्क का भी बुरा दौर चल रहा है. CEO डेविड जस्लाव फैसलों से दर्शक और एनिमेशन इंडस्ट्री के लोग नाराज हैं. ये कहा जा सकता है कि कार्टून नेटवर्क के लिए यह नाजुक समय है, लेकिन ये बंद नहीं होने जा रहा. क्योंकि इसके नए प्रोग्रामिंग पर काम जारी है. 

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन है एक छोटे मोहल्ले जैसा! 100 अरब डॉलर से बना, इसमें क्या सुविधाएं?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़