बॉस को 'मजा नहीं आ रहा' लिख छोड़ दी नौकरी, रेजिग्नेशन लेटर हो रहा वायरल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1226860

बॉस को 'मजा नहीं आ रहा' लिख छोड़ दी नौकरी, रेजिग्नेशन लेटर हो रहा वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है. इस रेजिग्नेशन लेटर में कुछ जानकारी नही लिखी है. लिखने वाले शख्स ने सिर्फ चंद शब्दों में अपना इस्तीफा बॉस को दे दिया है. 

photo

चंडीगढ़- आजकल के समय में नौकरी करना, पैसे कमाना बहुत जरूरी है, लेकिन जब नौकरी से मिलने वाली सुख और शांति गायब हो जाती है तो नौकरी से तंग आकर रिजाईन देने का सोचते है. 

मगर नौकरी से रिजाईन देने का सोचना और नौकरी से रिजाईन देना दो अलग बातें है. नौकरी छोड़ने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है. 

 

आमतौर पर जब कोई व्यक्ति कंपनी से रिजाईन देता है तो अपने अंदाज में रेजिग्नेशन लेटर लिखता है. जिसमें कम से कम अपने बॉस या कंपनी को धन्यवाद देते हैं और संस्थान में अपना अनुभव भी शेयर करते हैं. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है. इस रेजिग्नेशन लेटर में कुछ जानकारी नही लिखी है. लिखने वाले शख्स ने सिर्फ चंद शब्दों में अपना इस्तीफा बॉस को दे दिया है. 

अनोखा रेजिग्नेशन लेटर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस रेजिग्नेशन लेटर में सिर्फ ये लिखा है कि- “डियर सर, मैं रिजाइन कर रहा हूं, मजा नहीं आ रहा है”. साथ ही 18 जून की तारीख भी लिखी गई है. ये अनोखा रेजिग्नेशन लेटर देख लोग काफी हैरान है. इस पोस्ट को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि कई लोगों ने इसे री-ट्वीट भी किया है. 

रियल है या फेक है ?
वायरल हो रहे इस रेजिग्नेशन लेटर को देख सबके मन में ये सवाल आ रहा है कि ये रियल है या फेक है? हर्ष गोयनका ने इस रेजिग्नेशन लेटर की तस्वीर ट्विटर और LinkedIn पर शेयर की है. 

हर्ष ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि- यह लेटर छोटा है, लेकिन बहुत गहरा है. एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है.

इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दिनेश जोशी नाम के एक शख्स ने लिखा है- 'सर आपकी हैंडराइटिंग बहुत साफ है, मजा आया.' इस कमेंट पर जवाब देते हुए हर्ष ने लिखा- “तुमने मुझे पकड़ लिया है.” इसे पढ़ कर तो सबको यही लग रहा है कि ये इस्तीफा असली नहीं है, हालांकि इस पोस्ट के कैप्शन से कुछ और ही जाहिर हो रहा है.

Trending news