Anant Radhika Wedding: दूल्हे अनंत अंबानी को ले जाने वाली कार है बेहद खास, 3 फॉर्च्यूनर कारों को अकेले खींचने की है ताकत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2333243

Anant Radhika Wedding: दूल्हे अनंत अंबानी को ले जाने वाली कार है बेहद खास, 3 फॉर्च्यूनर कारों को अकेले खींचने की है ताकत

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी जिस कार से विवाह स्थल पर पहुंचे, वह रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज वाली है. इस 5 सीटर एसयूवी का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है.

 

Anant Radhika Wedding: दूल्हे अनंत अंबानी को ले जाने वाली कार है बेहद खास, 3 फॉर्च्यूनर कारों को अकेले खींचने की है ताकत

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी पर पूरी दुनिया की नजर है. इस शादी में शामिल होने के लिए दुनिया भर से मशहूर हस्तियां आज मुंबई में इकट्ठा हुईं. बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच इस कार ने सबका ध्यान खींचा. अनंत अंबानी को जियो वर्ल्ड सेंटर स्थित विवाह स्थल तक ले जाने वाली कार को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस कार की साज-सज्जा जितनी खूबसूरत है, इसके फीचर्स और फायदे भी उतने ही खूबसूरत हैं. फूलों से सजी इस कार को देखकर अगर आप भी सोच रहे हैं कि यह कौन सी कार है तो हम आपकी इस उलझन को दूर कर देते हैं.

अनंत अंबानी जिस कार से विवाह स्थल पहुंचे, वह रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज है. इस 5 सीटर एसयूवी का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है. भारत में यह कार 11 रंगों में आती है लेकिन काला रंग सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कार के इंटीरियर फीचर्स भी काफी शानदार हैं। यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में आती है.

स्पीड और माइलेज क्या है?
रोल्स रॉयस ने इस कार की अधिकतम स्पीड 250 किमी प्रति घंटा बताई है. चूंकि इसमें काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए इसका माइलेज महज 6.6 किमी प्रति लीटर बताया गया है. कार में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का उपयोग किया गया है, यानी इसमें कोई मैनुअल गियर नहीं है. आपको बता दें कि यह एसयूवी कुल 8 एयरबैग के साथ आती है.

कितनी दमदार है कार?
कंपनी इस एसयूवी में 6,749cc का दमदार इंजन इस्तेमाल करती है. यह 563 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस लिहाज से देखा जाए तो यह कार फॉर्च्यूनर से करीब 3 गुना ज्यादा पावरफुल है. फॉर्च्यूनर का इंजन 201 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.

कितनी है कीमत?
रोल्स-रॉयस क्यूलियन ब्लैक बैज की कीमत पर नजर डालें तो इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. इसकी ऑन-रोड कीमत दिल्ली में 7.99 करोड़ रुपये और मुंबई में 8.20 करोड़ रुपये है. यह कार 5,345 मिमी लंबी, 2,000 मिमी चौड़ी और 1,835 मिमी ऊंची है.

Trending news