Deva: 'देवा' का 'भसड़ मचा' गाना हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2597003

Deva: 'देवा' का 'भसड़ मचा' गाना हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Deva Song Out: फिल्म 'देवा' का पहला गाना आउट कर दिया गया है. अब सभी को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े नजर आएंगे. 

Deva: 'देवा' का 'भसड़ मचा' गाना हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Deva: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की स्टारर आगामी फिल्म 'देवा' का पहला गाना आउट हो चुका है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर गाने को रिलीज कर दिया है, जिसमें शाहिद और पूजा जमकर धमाल मचाते नजर आए. मीका सिंह की एनर्जी से भरपूर आवाज एक बार फिर से अपना कमाल दिखा रही है.

आगामी फिल्म 'देवा' के गाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जी म्यूजिक कंपनी ने कैप्शन में लिखा, 'आग लगेगी, भसड़ मचेगा, आला रे आला देवा आला, गाना रिलीज हो चुका है'. 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में 'देवा' का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें शाहिद कपूर का शानदार अंदाज सामने आया था. फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे. पोस्टर में वह सिगरेट पीते कैमरे की तरफ देखते नजर आए. पोस्टर 70 के दशक के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की छवि से मिलता है. शाहिद के लुक और बच्चन की दमदार मौजूदगी ने एक शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा किया है. इसके साथ ही शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

Una News: फिरौती मांगने वालों की इस तरह करें शिकायत, पुलिस लेगी एक्शन

इससे पहले, अभिनेता ने इस साल आईफा के ग्रीन कार्पेट पर फिल्म के बारे में बात की थी. उन्होंने मीडिया से कहा था, 'यह एक एक्शन फिल्म है, इसलिए इसमें बहुत सारा एक्शन है. इसमें रोमांच का तड़का भी है. उम्मीद है कि आप अंत तक सोचते रहेंगे कि यह किसने क्या किया. यह एक बेहद आक्रामक किरदार है, जिसे मैं निभा रहा हूं. यह एक बहुत ही जीवंत फिल्म है, अगर हम सही टीजर और ट्रेलर बनाते हैं तो यह आपको रोमांच से भर देगी और आपको इसकी ऊर्जा का एहसास कराएगी. यह अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी. मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

फिल्म में पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में पवैल भी एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं.
फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज हैं. वहीं, फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने संयुक्त रूप से किया है. 'देवा' 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Trending news