म्यूजिक डायरेक्टर Pritam Chakraborty के ऑफिस से 40 लाख रुपये की नकदी चोरी, FIR दर्ज!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2640780

म्यूजिक डायरेक्टर Pritam Chakraborty के ऑफिस से 40 लाख रुपये की नकदी चोरी, FIR दर्ज!

Pritam Chakraborty: मुंबई में प्रसिद्ध संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती के कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कथित तौर पर 40 लाख रुपये की नकदी चुरा ली, जिसके बाद बॉलीवुड के इस दिग्गज ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

 

म्यूजिक डायरेक्टर Pritam Chakraborty के ऑफिस से 40 लाख रुपये की नकदी चोरी, FIR दर्ज!

Pritam Chakraborty Office Theft: मशहूर संगीतकार और गायक प्रीतम चक्रवर्ती को संगीत जगत में बड़ी क्षति होने की बात सामने आई है. प्रीतम के स्टूडियो में काम करने वाला एक व्यक्ति लाखों रुपए का बैग लेकर फरार हो गया है. संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रीतम चक्रवर्ती का स्टूडियो यूनिमस रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड गोरेगांव-मलाड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित है. चोरी 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे उसी स्टूडियो में हुई. दोपहर में स्टूडियो में काम करने वाला एक व्यक्ति आया, जिसका नाम प्रोड्यूसर मधु मंटेना था, और काम के बहाने 40 लाख रुपये का बैग लेकर फरार हो गया.

चोर का नाम आशीष स्याल बताया जा रहा है. इस घटना के वक्त आशीष के अलावा अहमद खान और कमल दिशा भी प्रीतम के स्टूडियो में मौजूद थे. लेकिन आशीष को संदेह है और वह फरार हो गया है. उसका फोन बंद हो रहा है. इसके अलावा जब प्रीतम का मैनेजर आशीष के घर गया तो वहां कोई नहीं था. इसलिए मैनेजर तुरंत मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. हालांकि, खुद प्रीतम चक्रवर्ती ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

इस बीच बात करते हैं प्रीतम चक्रवर्ती के काम की. वे पिछले ढाई दशक से संगीत की दुनिया में अथक काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट गाने लिखे हैं. प्रीतम ने 'धूम', 'भागमभाग', 'गैंगस्टर', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'ढोल', 'जब वी मेट', 'रेस', 'जन्नत', 'मौसम', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'बजरंगी भाईजान', 'छिछोरे' और 'दंगल' जैसी कई फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं. उन्हें फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Trending news