Dengue Case: हरियाणा में तेजी से फैल रहा डेंगू का प्रकोप, गुरुग्राम के बाद अंबाला में बढ़े मामले
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2504424

Dengue Case: हरियाणा में तेजी से फैल रहा डेंगू का प्रकोप, गुरुग्राम के बाद अंबाला में बढ़े मामले

Dengue In Ambala: प्रदेश भर में डेंगू अपने पंख पसार रहा है. अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस सब के बीच हमने अंबाला छावनी के कई इलाकों का रियलटी चेक किया तो पाया कि कॉलोनियों में ना तो सफाई व्यवस्था दुरुस्त है और ना ही खाली पड़े प्लॉटों से अभी तक बरसाती पानी की निकासी हो पाई है. 

Dengue Case: हरियाणा में तेजी से फैल रहा डेंगू का प्रकोप, गुरुग्राम के बाद अंबाला में बढ़े मामले

Dengue In Ambala: डेंगू ने हरियाणा के अलग-अलग जिलों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस सब को देखते हुए जब जी न्यूज की टीम ने अंबाला में रियलटी चेक किया तो इसके पीछे अंबाला छावनी नगर परिषद का भी बड़ा हाथ होने की बात सामने आई. नगर परिषद द्वारा कॉलोनियों में खाली पड़े प्लॉटों से ना तो पानी की निकासी करवाई गई और ना ही फॉगिंग करवाई गई है, जिसका नतीजा डेंगू के बढ़ते कदमों के रूप में सबके सामने है. 

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासियों ने नागर परिषद अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. लिहाजा गणेश विहार एक्सटेंशन और आजाद नगर के लोगों को हमेशा बीमारी फैलने का खतरा सताता रहता है, क्यूंकि इन इलाकों में मक्खियों और मच्छरों की भरमार है.

Gurugram में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, 17,000 लोगों को नोटिस जारी

अंबाला में डेंगू पॉजिटिव 82 केस आए सामने
वहीं, डेंगू से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है कि उनकी तैयारियां पूरी हैं. उनकी तरफ से किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है. जिले में डेंगू के 82 केस हो चुके हैं. संबंधित विभाग को फॉगिंग के लिए पत्र लिखे गए हैं. अभी तक 8500 से ज्यादा लोगों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं.

नगर परिषद के चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर ने सफाई देते हुए कहा...
छावनी के इन इलाकों का रियल्टी चेक करने के बाद हमारी टीम ने जब नगर परिषद के चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर विनोद बेनीवाल से बात की तो उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी रटा रटाया जवाब देते हुए कहा कि जहां-जहां पानी जमा है, वहां काला तेल छिड़क दिया गया है और फॉगिंग जारी है.

वहीं, साइबर सिटी गुरुग्राम में भी डेंगू का डंक लगातार खतरनाक होता जा रहा है. फिलहाल गुरुग्राम में 164 डेंगू के नए मरीज सामने आए हैं, जिससे हेल्थ विभाग में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है. 

(अमन कपूर/अंबाला)

WATCH LIVE TV

Trending news