Bilaspur News: बिलासपुर के एम्स अस्पताल के पास ट्रक और ट्राले की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई और ट्राला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में उस समय सड़क हादसा हो गया जब एक ट्रक और ट्राले आपस में टकरा गए और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्राली चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज एम्स अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है।
यह सड़क हादसा आज करीब डेढ़ बजे कोठीपुरा में एम्स अस्पताल के पास हुआ जब ट्राला बिलासपुर से शिमला जा रहा था जबकि ट्रक दाड़लाघाट से बिलासपुर आ रहा था। तीखे मोड़ के पास ट्रक और ट्राले की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
इस सड़क हादसे में ट्रक और ट्राला चालकों को एम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि ट्राले चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि आज सुबह ट्रक और ट्राले के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसका शव एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि ट्राले चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं और उसका एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है, फिलहाल ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की पहचान गगन ठाकुर (31) निवासी खारसी बिलासपुर के रूप में हुई है, जबकि घायल ट्राला ड्राइवर देसराज गांव गतेड़ अर्की सोलन का रहने वाला है। यह हादसा शुक्रवार रात एक बजे के करीब हुआ है।
हादसे के बाद मौके से गुजर रहे वाहन ड्राइवरों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी और एम्बुलेंस की मदद से घायल ट्राला ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया।