ढालपुर में भिड़े ABVP और पुलिस जवान, CM का पुतला फूंकते छात्रों ने पुलिस से की धक्कामुक्की
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2659074

ढालपुर में भिड़े ABVP और पुलिस जवान, CM का पुतला फूंकते छात्रों ने पुलिस से की धक्कामुक्की

Kullu News: पुलिस को सूचना मिली कि ढालपुर में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाना है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र भी गुस्से में आ गए और पुतले को लेकर दोनों के बीच काफी छीना झपटी भी हुई.

ढालपुर में भिड़े ABVP और पुलिस जवान, CM का पुतला फूंकते छात्रों ने पुलिस से की धक्कामुक्की

Himachal Pradesh/मनीष ठाकुर: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों के बीच दोपहर को खूब झड़प हुई और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का पुतला जलाने के मामले में दोनों आपस में खूब भिड़े. पुलिस के द्वारा दो बार पुतले को अपने कब्जे में लिया गया. लेकिन बाद में छात्रों के द्वारा कुछ कपड़े और कागज जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया. 

ऐसे में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस पूरे मामले में बीच-बीच बचाव किया. लेकिन छात्र अब पुलिस प्रशासन से के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं और छात्रों की मांग है कि पुलिस जब तक उनसे माफी नहीं मांगती है. तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. 

ये भी पढ़े-: Himachal Pradesh के 6 प्रमुख टोल बैरियरों पर FASTag प्रणाली होगी लागू

ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाना है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र भी गुस्से में आ गए और पुतले को लेकर दोनों के बीच काफी छीना झपटी भी हुई. ऐसे में 4 घंटे तक माहौल काफी खराब रहा और ढालपुर में छात्र धरने प्रदर्शन पर बैठ गए. छात्र नेता सौरभ और अभिनव कश्यप का कहना है कि सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. 

क्योंकि प्रदेश के कांग्रेस सरकार छात्रों के मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. ऐसे में जब शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था. तो पुलिस के जवान वहां आए और उन्होंने इस पूरे माहौल को खराब किया. उन्होंने छात्रों के साथ धक्का मुक्की की. जिसके चलते अब छात्रों की मांग है कि पुलिस प्रशासन उनसे माफी मांगे.

वही एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुना गया है और यह सभी मांगे प्रदेश सरकार के समक्ष रखी जाएगी. अगर उसके बाद भी छात्रों को कोई समस्या है. तो वह उनसे मिलकर इस बारे चर्चा कर सकते हैं.

Trending news