Bilaspur: शाहतलाई स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर के जीर्णोधार के लिए 5 करोड़ का बजट स्वीकृत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2646181

Bilaspur: शाहतलाई स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर के जीर्णोधार के लिए 5 करोड़ का बजट स्वीकृत

मंदिर के विकास व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5 करोड़ का बजट स्वीकृत, अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट स्वीकृत तो 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश.

 

Bilaspur: शाहतलाई स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर के जीर्णोधार के लिए 5 करोड़ का बजट स्वीकृत

Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र मास मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई.

वहीं बैठक में प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव विवेक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. ग़ौरतलब है की चैत्र मेले के दौरान मंदिर परिसर के आसपास पूरे इलाके में धारा 144 लागू रहेगी जिससे कानून-व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से तलाई क्षेत्र को पांच सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा जहां विभिन्न अधिकारियों की तैनाती रहेगी. 

पुलिस बल एवं गृह रक्षक दलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. वहीं ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए ढोल-नगाड़े और स्पीकर के प्रयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मालवाहक ट्रकों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक होगी और सरकारी भूमि एवं जंगलों में लंगर लगाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही अस्थायी लंगर लगाने वालों को अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. वहीं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मूल्य सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा. 

निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. वहीं मुख्य चौक पर रेहड़ी-फड़ी लगाने की अनुमति नहीं होगी और रोट प्रसाद प्रशासन द्वारा तय दरों पर ही उपलब्ध होगा. भिखारियों एवं जेबकतरों की रोकथाम के लिए पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. मेले के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं. बसों और टैक्सियों के लिए भी नियम लागू किए जाएंगे ताकि यातायात सुचारू रहे. 

वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा और तीन अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. जल शक्ति एवं विद्युत विभाग द्वारा पेयजल और बिजली आपूर्ति की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. वहीं बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल ने निर्देश दिए कि मेले की व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियों का सख्ती से पालन करें, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. 

वहीं मंदिर न्यासी डॉक्टर शशि पाल शर्मा ने बताया कि मंदिर आयुक्त व एडीसी डॉक्टर निधि पटेल की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की बैठक आयोजित की गई है जिसमें मंदिर के विकास, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पाँच करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसे देखते हुए मंदिर के जीर्णोधार का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा की बैठक के दौरान 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

Trending news